PVS Gaming यह एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिन्हें हजारों लोग देखना पसंद करते हैं। यह उनके चैनल पर अच्छे वीडियोस अपलोड करते हैं। View this post on Instagram A post shared by PVS GAMING (@pvs__gaming)खैर, इस आर्टिकल में हम PVS Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, और अन्य जानकारी बताने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- Kutty Gokul की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी PVS Gaming की Free Fire ID और रियल नामउनकी Free Fire ID 63725581 है, और उनका रियल नाम Hari Raman है।PVS Gaming के Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्सकरियर स्टैट्सPVS Gaming ने Free Fire में 10517 स्क्वाड मैच खेलकर 2337 में जीत हासिल की है। उन्होंने 28367 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.43 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 950 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 158 में जीत हासिल की है। उन्होंने 2125 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.68 का है। इस यूट्यूबर ने Free Fire सोलो मोड में 1022 मैच खेलकर 103 में जीत हासिल की है। उन्होंने 3139 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.27 का है।रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्सPVS Gaming ने Free Fire रैंक मोड में 155 स्क्वाड मैच खेलकर 29 में जीत हासिल की है। उन्होंने 484 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.84 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 4 मैच खेलकर 8 किल्स किये हैं। उन्होंने सोलो मोड में 12 मैच खेलकर 1 में जीत हासिल की है। उन्होंने 3 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 0.27 का है।(नोट: PVS Gaming के Free Fire स्टैट्स वर्तमान के लिए है, जिन्हें भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं)PVS Gaming का यूट्यूब चैनलइस खिलाड़ी ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2019 में की थी, इस समय उनके यूट्यूब चैनल पर 1.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। उन्होंने अभी तक 817 वीडियोस डाल दिये हैं। यह खिलाड़ी उनके चैनल पर लाइव स्ट्रीम भी करते हैं। PVS Gaming का यूट्यूब चैनल देखने के लिए यहां क्लिक करें।ये भी पढ़ें:- Free Fire में नया FFWS Bayfront रेंजर बंडल कैसे हासिल करें? उनके सोशल मिडिया एकाउंट View this post on Instagram A post shared by PVS GAMING (@pvs__gaming)इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।फेसबुक: यहां क्लिक करें।डिस्कॉर्ड सर्वर से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।