PVS Gaming vs PK Parwez: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में PVS Gaming और PK Parwez दोनों को अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स में गिना जाता है। कई लोग यह जानना चाहते हैं कि उनमें से बेहतर कौन है। इस आर्टिकल में हम दोनों के स्टैट्स की तुलना करेंगे।

Ad

PVS Gaming vs PK Parwez: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

PVS Gaming

PVS Gaming की Free Fire MAX ID 63725581 है और नीचे उनके करियर स्टैट्स दिए गए हैं:

PVS Gaming के करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)
PVS Gaming के करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)

PVS Gaming ने स्क्वाड मोड में 13346 मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 2709 में जीत मिली है। वो 35386 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.33 का है। डुओ मोड में उन्होंने 1117 मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 178 में जीत मिली थी। वो 2529 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.69 का है। वो 1271 सोलो मैच में से 122 में जीत दर्ज की है। वो 4175 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.63 का है।

Ad

PK Parwez

PK Parwez की Free Fire MAX ID 305998024 है और नीचे उनके करियर स्टैट्स हैं:

PK Parwez के करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)
PK Parwez के करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)

PK Parwez ने स्क्वाड मोड में 13710 मैचों में हिस्सा लेकर 1876 मैच जीते हैं। इसी बीच वो 57320 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.84 का है। डुओ मोड में Parwez ने 7238 मैच खेले हैं और उन्हें 695 में जीत मिली है। वो 24306 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.71 का है। उन्होंने 3758 सोलो मैचों में हिस्सा लेकर 263 जीत दर्ज कर चुके हैं। वो 9462 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.71 का है।

Ad

तुलना

PK Parwez और PVS Gaming दोनों के स्टैट्स काफी अच्छे हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो PK Parwez स्क्वाड और डुओ दोनों मोड्स में आगे हैं। दूसरी ओर PVS Gaming के स्टैट्स सोलो मोड में बेहतर हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications