Raistar यह एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिन्हें लाखों लोग देखना पसंद करते हैं। उनके चैनल पर मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है।
खैर, इस आर्टिकल में हम Raistar की Free Fire ID, स्टैट्स, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स, व्यूज और अन्य जानकारी बताने वाले हैं।
Raistar की Free Fire ID
उनकी Free Fire ID 12022250 है।
Raistar के Free Fire स्टैट्स
करियर स्टैट्स
Raistar ने Free Fire स्क्वाड में 15,823 मैच खेरकर 2,672 में जित हासिल की है। उन्होंने अभी तक 52,265 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.98 का है। उन्होंने डुओ मोड में 4,477 मैच खेलकर 705 में जित दर्ज की है। उनका K/D रेश्यो 3.81 का है और उन्होंने 14,353 किल्स कर चुके हैं। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 3,522 मैच खेले हैं साथ ही उन्होंने 401 में जित हासिल की है। उनका K/D रेश्यो 3.44 का है और उन्होंने अभी तक 10,734 किल्स कर चुकें हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Luqueta कैरेक्टर को कैसे हासिल करें?
रैंक स्टैट्स
इस यूट्यूबर ने Free Fire रैंक मोड में 284 मैच खेलकर 12 में जित हासिल की है। उन्होंने अभी तक 641 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.38 का है। उन्होंने डुओ मोड में 2 मैच खेलकर 14 किल्स कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने सोलो मोड में 2 मैच खेलकर 2 किल्स कर चुके हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी वर्तमान के लिए आधारित है, जिसे भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं)
कमाई
सोशल ब्लेड के अनुसार Raistar की यूट्यूब से महीने की कमाई $2.8K से $44K है, साथ ही उनकी साल भर की कमाई लगभग $33K से $528.1K है।
Raistar का यूट्यूब चैनल
Raistar ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2019 में की थी फिलहाल उनके चैनल पर 4.19 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। साथ ही उन्होंने अभी तक 31 वीडियोस यूट्यूब पर डाल चुके हैं। उनके चैनल पर 11 मिलियन व्यूज आए है। यहां क्लिक करके चैनल को चैक कर सकते हैं।
सोशल मीडिया एकाउंट
इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Bin Zaid की Free Fire ID, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज और अन्य जानकारी