Raistar यह एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। जिन्हें करोड़ों लोग देखना पसंद करते हैं। इस खिलाड़ी ने कम-से-कम वीडियोस यूट्यूब पर डालें है, दरअसल इस गेमर्स के मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। लेकिन, हम आपको इस लेखन में Raistar की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, और अन्य स्टैट्स के बारे में बात करने वाले हैं।Raistar की Free Fire IDउनकी Free Fire ID 12022250 है।Raistar के Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्सकरियर स्टैट्सRaistar ने Free Fire में 15,849 स्क्वाड मैच खेलकर 2,676 में जीत हासिल की है। उन्होंने 52,325 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.97 का है। उन्होंने डुओ मोड में 4,478 मैच खेलकर 705 में जीत दर्ज की है। साथ ही उन्होंने 14,355 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.80 का है। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 3,526 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 401 में जीत दर्ज की है। उनका K/D रेश्यो 3.44 का है और उन्होंने 10,744 किल्स किये हैं।ये भी पढ़ें:- Happy Prince की Free Fire ID, K/D रेश्यो, स्टैट्स, और अन्य जानकारी रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्सइस यूट्यूबर ने रैंक मोड में 12 मैच खेलकर 2 में जीत दर्ज की है। उन्होंने 37 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.70 का है। साथ ही इनके डुओ और सोलो स्टैट्स शून्य है। View this post on Instagram A post shared by Rai Star (@raistarff)(नोट: इस आर्टिकल में खिलाड़ी के स्टैट्स वर्तमान के लिए आधारित है, लेकिन भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं)CS करियर क्लैश स्क्वाड करियरRaistar ने क्लैश स्क्वाड मोड में 1,447 मैच खेलकर 796 में जीत हासिल की है, उन्होंने 10,647 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.79 का है।ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे फेमस और अच्छे इमोट्सउनका यूट्यूब चैनलRaistar यह एक फ्रोफेशनल यूट्यूबर है, जिन्होंने 2019 में यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। इस समय उनके चैनल पर 4.34 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। साथ ही उन्होंने 31 वीडियोस यूट्यूब पर डालें है। इस खिलाड़ी का यूट्यूब चैनल चैक करने के लिए यहां क्लिक करें।उनका सोशल मिडिया एकाउंट View this post on Instagram A post shared by Rai Star (@raistarff)इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।