Raistar vs Dyland PROS : Free Fire Max में किसके स्टैट्स बढ़िया है?

Raistar vs Dyland PROS की प्रोफाइल (Image via Garena)
Raistar vs Dyland PROS की प्रोफाइल (Image via Garena)

Raistar vs Dyland PROS : Free Fire Max दुनिया का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस बैटल रॉयल गेम की स्ट्रीम हजारों की संख्या में प्लेयर्स के द्वारा की जाती है। मौजूदा समय में Raistar और Dyland PROS सबसे जाने माने कंटेंट क्रिएटर है, और इन दोनों यूट्यूबर को करोड़ों दर्शकों के द्वारा देखा जाता है।

Ad

Raistar के आधिकारिक चैनल पर 7.13 मिलियन सब्सक्राइबर्स उपलब्ध है। Dyland PROS के आधिकारिक चैनल पर 15.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स उपलब्ध है। खैर, इस आर्टिकल में हम Raistar vs Dyland PROS : फ्री फायर मैक्स में किसके स्टैट्स बेहतर है, बताने वाले हैं।

नोट : वर्तमान में फ्री फायर भारत में सरकार के द्वारा बैन किया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।


Raistar की Free Fire ID और स्टैट्स

Raistar की Free Fire ID 12022250 है।

करियर स्टैट्स

करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)
करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)

Raistar ने फ्री फायर मैक्स में 16534 स्क्वाड मैच खेलकर 2761 में जीत हासिल की है। उन्होंने 54414 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.95 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 4505 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 708 में जीत हासिल की है। उन्होंने 14392 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.79 का है। उन्होंने सोलो मोड में 3551 मैच खेलकर 401 में जीत हासिल की है। इसके अलावा 10778 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.42 का है।

Ad

youtube-cover
Ad

Dyland PROS की Free Fire ID और स्टैट्स

Dyland PROS की Free Fire ID 16207002 है।

करियर स्टैट्स

करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)
करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)

Dyland PROS ने फ्री फायर मैक्स में 2676 स्क्वाड मैच खेलकर 759 में जीत हासिल की है। उन्होंने 7505 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.91 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 410 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 76 में जीत हासिल की है। उन्होंने 1272 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.81 का है। उन्होंने सोलो मोड में 755 मैच खेलकर 76 में जीत हासिल की है। इसके अलावा 1984 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.92 का है।

Ad

youtube-cover
Ad

Raistar vs Dyland PROS के स्टैट्स की तुलना में किसके स्टैट्स बढ़िया है?

RaistarDyland PROS
मैच के प्रकार सोलो डुओ स्क्वाड सोलो डुओ स्क्वाड
मैच की संख्या 35514505165347554102676
जीत 40170827617676759
जीत प्रतिशत 11.29%15.71%16.69%10.06%18.53%28.36%
किल्स 107781439254414198412727505
K/D रेश्यो 3.423.793.952.923.813.91

दोनों के स्टैट्स की तुलना करने में पाया गया है, कि Dyland PROS का जीत प्रतिशत Raistar से डुओ और स्क्वाड मोड में अच्छा है, लेकिन सोलो में Raistar का बेहतर है और सोलो, डुओ और स्क्वाड तीनों मोड में K/D रेश्यो भी जबरदस्त है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications