Raistar vs X-Mania: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में प्लेयर्स अमूमन एक-दूसरे से तुलना करते हैं। इसी बीच कंटेंट क्रिएटर्स की भी तुलना देखने को मिलती है। Raistar और X-Mania दोनों ही काफी बड़े कंटेंट क्रिएटर्स हैं। इस आर्टिकल में हम दोनों की तुलना करेंगे और जानेंगे कि किसके स्टैट्स ज्यादा बेहतर हैं।


Raistar vs X-Mania: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Raistar

Raistar की Free Fire MAX ID 12022250 है और नीचे उनके करियर स्टैट्स हैं:

Raistar के करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)
Raistar के करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)

Raistar स्क्वाड मोड में अभी तक 16544 मैच खेले हैं और उन्होंने 2764 जीत हासिल की है। वो 54425 किल्स करने में सफल हुए हैं और उनका K/D 3.95 का है। उन्होंने 4514 डुओ मैचों में हिस्सा लेते हुए 709 में जीत दर्ज की है। वो 14415 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D 3.79 का है। सोलो मोड में Raistar ने 3553 मैच खेले हैं और उन्हें 401 में जीत हासिल हुई है। वो 1080 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.42 का है।


X-Mania

X-Mania की Free Fire MAX ID 97762833 का है और नीचे उनके करियर स्टैट्स हैं:

X-Mania के करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)
X-Mania के करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)

X-Mania ने 16868 स्क्वाड मैचों में से 4243 में जीत दर्ज की है। वो 51550 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.08 का है। उन्होंने डुओ मोड में 3691 मैच खेले हैं और वो 599 जीतने में सफल हुए हैं। वो 10783 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.49 का है। X-Mania ने सोलो 3564 मैचों में हिस्सा लेकर 482 जीत दर्ज कर चुके हैं। उनका K/D रेश्यो 3.33 का है और वो 10250 एलिमिनेशन कर चुके हैं।


तुलना

X-Mania और Raistar दोनों काफी अच्छी गेमप्ले स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से अगर तुलना की जाए, तो X-Mania स्क्वाड मोड में आगे हैं। सोलो और डुओ मोड में Raistar का प्रदर्शन बेहतर है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications