Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के प्लेयर्स के बारे में फैंस जानना चाहते हैं। कई सारे यूट्यूबर भारत में हैं और वो अपनी स्किल्स के कारण पसंद किए जाते हैं। Raj Gamer तगड़े कंटेंट क्रिएटर हैं और वो अपने गेमप्ले के लिए जाने जाते हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Raj Gamer की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Raj Gamer की Free Fire MAX ID 1028731753 है और वो 75 लेवल पर हैं। उनका IGN Raj Gamer है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
Raj Gamer ने स्क्वाड मोड में 8094 मैच खेले हैं और उन्हें 2023 में जीत मिली है। वो 25246 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.16 का है। उन्होंने 1706 डुओ मैचों में से 269 में जीत हासिल की है। वो 4003 एलिमिनेशन कर चुके हैं और K/D रेश्यो 2.79 का है। सोलो मोड में उन्होंने 2913 मैच खेलते हुए 222 में जीत हासिल की है। वो 5634 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.09 का रहा है।
रैंक स्टैट्स
Raj Gamer ने मौजूदा रैंक सीजन में 441 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लेते हुए 159 में जीत दर्ज की है। वो 1869 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 6.63 का है। वो 18 डुओ मैचों में से 3 में जीत चुके हैं। इस यूट्यूबर ने 64 किल किए हैं और K/D रेश्यो 4.27 का है। सोलो मोड में 14 मैचों में से उन्होंने 1 में जीत हासिल की है। वो 43 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.31 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 22 दिसंबर 2024 तक के हैं। आगे जाकर इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
Raj Gamer ने चैनल पर पहली वीडियो 4 साल पहले डाली थी। इसके बाद से ही वो एक्टिव हैं। वो शॉर्ट्स और लॉन्ग फॉर्म वीडियो पोस्ट करते हैं। उनके चैनल पर 6 लाख 6 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और वो 910 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।