Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में सभी के स्टैट्स पर फैंस की नज़र होती है। अलग-अलग यूट्यूबर हैं, जो शानदार स्किल्स दिखाते हैं। Raj Gaming Zone और Ujjain Gang तगड़े कंटेंट क्रिएटर हैं। दोनों ने वीडियो डालकर लोकप्रियता कमाई है। इस आर्टिकल में हम उन दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स पर नज़र डालेंगे।
Raj Gaming Zone vs Ujjain Gang: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?
Raj Gaming Zone
Raj Gaming Zone की Free Fire MAX ID 595532381 है और वो 84 लेवल पर हैं। उनका IGN RajGmingZone है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
Raj Gaming Zone ने 25452 स्क्वाड मैचों में से 5330 जीत प्राप्त कर चुके हैं। वो 78709 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.91 का है। वो डुओ मोड में 1077 मुकाबले खेले हैं और वो 129 जीत प्राप्त कर चुके हैं। वो 2549 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.69 का है। Raj Gaming Zone ने 2174 सोलो मैच खेले हैं और उन्होंने 190 जीते हैं। वो 5458 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.75 का है।
Ujjain Gang
Ujjain Gang की Free Fire MAX ID 1609605325 है और वो 67 लेवल हैं। उनका IGN UN-G AMAN है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
Ujjain Gang ने अभी तक स्क्वाड मोड में 2681 मैच खेले हैं और उन्हें 451 में जीत मिली है। वो 7882 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.53 का है। डुओ मोड में 909 मैच खेलते हुए 122 में उनको जीत मिली है। वो 1795 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.28 का है। Ujjain Gang ने 2186 सोलो मैच खेलते हुए 83 जीते हैं। वो 2804 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.33 का है।
तुलना
Raj Gaming Zone और Ujjain Gang के बैटल रॉयल स्टैट्स शानदार हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से देखें, तो Raj Gaming Zone के स्क्वाड, डुओ और सोलो तीनों मोड में स्टैट्स बेहतर हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।