Free Fire Max में स्टोर के अंदर Rampage Hyperbook इवेंट रिटर्न : रिवार्ड्स, डायमंड्स की जरूरत और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

Rampage Hyperbook इवेंट रिटर्न (Image via Garena)
Rampage Hyperbook इवेंट रिटर्न (Image via Garena)

EVENT : Free Fire Max में एक बार फिर से Rampage Hyperbook इवेंट प्रस्तुत होने वाला है। वो प्लेयर्स जो पिछली बार इवेंट का फायदा नहीं उठा पाए थे। एक बार फिर से गेमर्स इवेंट में भाग लेकर रिवार्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें प्लेयर्स 499 डायमंड्स खर्च कर सकते हैं। गेमर्स को प्राइज पूल से आइटम और स्पेशल टोकंस भी मिलेंगे।

Free Fire Max में पहली बार गेम के अंदर Rampage Hyprebook इवेंट को 2022 में शामिल किया गया था। ये इवेंट खिलाड़ियों को एक्सक्लूसिव आइटम्स ऑफर कर रहे हैं। जैसे बैकपैक, ग्रेनेड, ग्लू वॉल, इमोट और गन स्किन दे रहे हैं।


Free Fire Max में स्टोर के अंदर Rampage Hyperbook इवेंट रिटर्न : रिवार्ड्स, डायमंड्स की जरूरत और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

Rampage Hyperbook इवेंट रिटर्न (Image via Garena)
Rampage Hyperbook इवेंट रिटर्न (Image via Garena)

फ्री फायर मैक्स में भारतीय सर्वर पर Rampage Hyperbook रिटर्न प्रस्तुत हो गया है। गेमर्स इवेंट में भाग लेकर कॉस्मेटिक आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इसमें इनाम मुफ्त में नहीं मिलेंग। गेमर्स को डायमंड्स के आधार पर आइटम्स और Rampage Hyperbook टोकंस मिलेंगे।

यहां पर आइटम्स की जानकारी दी गई है :

  • Hybrid एक्सप्लोशन बैकपैक पेज 1
  • Grenade – Hybrid एक्सप्लोशन पेज 2
  • Hybrid एक्सप्लोशन लूट बॉक्स पेज 3
  • Gloo Wall – Electro बर्न पेज 4
  • Katana – Hybrid एक्सप्लोशन पेज 5
  • Thompson – Hybrid एक्सप्लोशन पेज 6
  • Chronicles of the तलवार पेज 7
  • Gloo Wall – Cloud of Fear at the स्क्रेट पेज

Free Fire Max में Rampage Hyperbook कैसे खरीदें?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में गेम को बूट करें।

स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में इवेंट वाले बटन पर टच करके इंटरफ़ेस को एक्सेस कर सकते हैं।

स्टेप 2: खिलाड़ियों को नॉर्मल टैब में कलेक्शन पर टच करें।

स्टेप 3: गेमर्स को Rampage Hyperbook में जाकर परचेस बटन पर टच करना होगा।

गेमर्स इवेंट में जाकर सभी पसंदीदा आइटम्स को डायमंड्स के आधार पर पेज के अनुसार अनलॉक कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications