Free Fire MAX में जल्द ही रेयर आयटम्स की होगी एंट्री, शुरुआती सीजन के बंडल्स को हासिल करने का मिलेगा मौका?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में हर महीने एक नया एलीट पास आता है और इसमें ढेरों चीज़ें आती हैं। सभी को पता है कि शुरुआत में गेम उतना फेमस नहीं था और इसी वजह से उनमें आए खास आयटम्स सही मायने में बहुत रेयर माने जाते हैं। काफी कम ऐसे लोग हैं, जिनके पास यह आयटम्स हैं और अब देखकर लग रहा है कि खिलाड़ियों को इन रेयर आयटम्स को हासिल करने का मौका मिलेगा।एलीट पास सीजन 1 और 2 को वापस लाया जा सकता है या फिर इससे जुड़ी कुछ चीज़ों को गेम में एक बार फिर से जोड़ा जा सकता है।

Ad

Free Fire में रेयर एलीट पास बंडल्स की हो सकती है वापसी

Ad

लगातार खबरें सामने आ रही है कि एलीट पास सीजन 1 और 2 वापस आ सकते हैं। कई सारे सूत्रों से इस बारे में अभी तक जानकारी मिल गई है। हालांकि, आने वाले इवेंट और इसकी इनामी राशि की देखकर लग रहा है कि अभी के लिए सिर्फ Sakura और Hip Hop बंडल आने वाला है। दोनों को ही गेम की सबसे रेयर पोशाकों में गिना जाता है।

दोनों के सेट को कैफ पसंद किया जाता है और इवेंट "Legacy Returns" के नाम से आएगा। इसमें आपको चीज़ें मिलेंगी। अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, सिर्फ बताया गया है कि Sakura या Hip Hop बंडल कुछ दिनों बाद गेम में आ सकता है।

youtube-cover

आपको कुछ रेयर आयटम्स को हासिल करने का मौका मिलेगा लेकिन इसके लिए शायद ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। शुरुआती सीजन में आए आयटम्स काफी ज्यादा रेयर हैं और कई खिलाड़ियों के पास यह नहीं हैं। इसी वजह से आपको ज्यादा डायमंड्स तो जरूर ही लगेंगे। अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी ऐलान नहीं हुआ है। अभी सिर्फ अफवाहें सामने आई हैं और जल्द ही आधिकारिक तौर पर भी जानकारी सामने आ सकती है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications