EVENT : Free Fire Max में लगातार टॉप-अप इवेंट जोड़े जाते हैं। गेमर्स को हाल ही में Rascal टॉप-अप इवेंट प्रदान किया है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर प्लेयर्स दो इनाम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। पहला मिथिक कॉस्मेटिक और ग्लू स्किन है। ये इवेंट 5 जून 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है।
ये टॉप-अप इवेंट खिलाडियों के लिए डायमंड्स टॉप-अप पर डिवाइज किये हैं। गेमर्स डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Rascal टॉप-अप इवेंट : मुफ्त में पाएं Animal Rascal ग्लू वॉल और Lunky Kitten बैकपैक पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में Rascal टॉप-अप इवेंट : मुफ्त में पाएं Animal Rascal ग्लू वॉल और Lunky Kitten बैकपैक
Free Fire Max में इन-गेम डेवेलपर ने 30 मई 2023 को Rascal टॉप-अप इवेंट को भारतीय सर्वर पर जोड़ दिया गया है। जबकि वो 5 मई 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। प्लेयर्स को टास्क पूरी करना होगा। ये टास्क कठिन नहीं है। बिलकुल आसान है जिसमें भाग लेकर पूरी कर सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स में Rascal टॉप-अप इवेंट गेम के हिस्सा है। इसकी रिक्वायरमेंट को पूरी करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं।
- 100 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Lucky Kitten बैकपैक ले
- 300 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में ग्लू वॉल – Animal Rascal ले
गेमर्स 100 डायमंड्स और 300 डायमंड्स की रिक्वायरमेंट को पूरी करके आइटम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स 300 डायमंड्स का टॉप-अप करके दोनों इनाम को एक साथ में आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को ओपन करना होगा।
स्टेप 2: स्क्रीन पर खिलाड़ियों को डायमंड वाले बटन पर टच करना होगा। 240 भारतीय रूपये में 310 डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं।
स्टेप 3: उसके बाद में Rascal टॉप-अप इवेंट में जाकर आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।