PUBG Mobile में जल्दी क्राउन टियर पर कैसे पहुंचें?

How to reach the Crown tier quickly in PUBG Mobile (Image Credit: PUBG Mobile / Facebook)
Image Credit: PUBG Mobile / Facebook

PUBG Mobile के रैंक सिस्टम से खिलाडियों को एक अलग ही अनुभव मिलता है। कई खिलाडी हमेशा ही रैंक बढ़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ गलतियों की वजह से वो टॉप पर नहीं पहुँच पाते। अगर आप PUBG Mobile में क्राउन टियर तक नहीं जा पा रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।

PUBG Mobile में जल्दी क्राउन पर कैसे पहुंचें?

किल्स और सर्वाइवल का संतुलन बनाएं

अगर आप रैंक बढ़ा रहे हैं तो सेफ खेलने के साथ आपको किल्स करने की भी करने जरुरी है। इसके बावजूद ध्यान रहें कि हमेशा सेफ किल्स करें और ज्यादा जोखिम न उठाएं। ऐसे में आपकी रैंक गिरने के चांस बढ़ जाते हैं।


समय

रैंक पुश करने के लिए सबसे सही समय पहला हफ्ता रहता है। अगर आप शुरुआत में आगे निकल जाते आपके पास अच्छी रैंक पर आने के लिए काफी समय होगा।


हॉट ड्रॉप्स पर न उतरें

हॉट ड्रॉप्स पर अक्सर काफी ज्यादा खिलाडी आते हैं। ऐसे में कभी आपके काफी किल्स हो जाएंगे वहीं कुछ मौकों पर आप आसानी से किल हो सकते हैं। इस वजह से आपकी रैंक कम हो सकती है। अगर आपको जल्दी रैंक बढ़ानी है तो ऐसी उतरें जहां लूट अच्छी हो और खिलाडी न उतरें। PUBG Mobile में रैंक पुश के लिए ये सबसे अहम टिप है।


स्किल्स सुधारें

खिलाडियों को TDM मोड या ट्रेनिंग रूम में जाकर अभ्यास करना चाहिए। आप वहां क्लोज रेंज और लॉन्ग रेंज दोनों की तैयारी कर सकते हैं। इससे आपका गेम अच्छा होगा और आपकी टियर बढ़ेगी।


रैंडम खिलाडियों के साथ न खेलें

अगर आप डुओ या स्क्वाड गेम्स खेलते हैं तो ध्यान रहें कि कभी भी रैंडम खिलाडियों के साथ गेम शुरू न करें। ऐसे में खिलाडियों के बीच तालमेल सही नहीं रहता। इस वजह से अपनी एक टीम बनाएं और रैंक बढ़ाएं। इससे आपके साथ ही उन्हें भी फायदा होगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications