Free Fire में बैटल रॉयल मोड के अलावा क्लैश स्क्वाड मोड मौजूद है। इसमें भी रैंकिंग्स मौजूद है और आप ग्रैंडमास्टर्स तक जा सकते हैं। खैर, ये काम इतना आसान नहीं है। इसके बावजूद कुछ चीज़ों का का ध्यान रखते हुए आप Free Fire के क्लैश स्क्वाड 4 सीजन में ग्रैंड मास्टर पर पहुँच सकते हैं ,
Free Fire: क्लैश स्क्वाड मोड में जल्दी रैंक बढ़ाने के तरीके
1) दोस्तों और टीममेट्स के साथ ही खेलें
अगर आप जल्दी रैंक बढ़ाना चाहते हैं तो अपने दोस्तों या टीममेट्स के साथ खेलें। आप आसनी से एक-दूसरे को समझ पाएंगे। साथ ही हर किसी को अपने साथी का गेमिंग स्टाइल्स पता होंगे। खैर, अनजान लोगों के साथ खेलकर रैंक बढ़ाना सबसे मुश्किल काम है।
2) क्लोज रेंज के हथियारों का उपयोग करें
क्लैश स्क्वाड मोड में ज्यादातर क्लोज रेंज में फाइट होती हैं। ऐसे में लगभग हर फाइट को जीतने के लिए अपने साथ क्लोज रेंज के लिए बेहतर हथियार रखें। इससे रैंक बढ़ाने में काफी मदद होगी।
3) सोच समझकर खेलें
इस मोड में सेफ खेलकर कोई मतलब नहीं है लेकिन आप सोच समझकर कदम बढ़ा सकते हैं। ज्यादा जोखिम लिए बिना किल्स निकालना और मैच जीतना आपकी रैंक को बढ़ा सकता है।
4) अभ्यास करते रहें
क्लैश स्क्वाड मोड में सफल होने के लिए सेफ खेलना जरुरी नहीं है। ऐसे में आपको अच्छी स्ट्रेटिजी बनाकर खेलना होगा। इसके लिए आप प्रैक्टिस कर सकते हैं।
5) स्क्वाड के साथ रहें
Free Fire के इस मोड में बेहतर बनने के लिए आप स्क्वाड के साथ रह सकते हैं। अगर आप एक-दूसरे से दूर होंगे आसानी से किल हो जाएंगे। ऐसे में आप साथ रहकर किल्स निकाल सकते हैं
ये भी पढ़ें;- Free Fire में डायमंड्स खरीदने के लिए Codashop का उपयोग कैसे करें?