Free Fire के क्लैश स्क्वाड सीजन 4 में ग्रैंड मास्टर टियर पर कैसे पहुंचें?

Image via Babang Gamer/YouTube
Image via Babang Gamer/YouTube

Free Fire में बैटल रॉयल मोड के अलावा क्लैश स्क्वाड मोड मौजूद है। इसमें भी रैंकिंग्स मौजूद है और आप ग्रैंडमास्टर्स तक जा सकते हैं। खैर, ये काम इतना आसान नहीं है। इसके बावजूद कुछ चीज़ों का का ध्यान रखते हुए आप Free Fire के क्लैश स्क्वाड 4 सीजन में ग्रैंड मास्टर पर पहुँच सकते हैं ,

Ad

Free Fire: क्लैश स्क्वाड मोड में जल्दी रैंक बढ़ाने के तरीके

1) दोस्तों और टीममेट्स के साथ ही खेलें

Image via QUAD GAMING 🇮🇳/YouTube
Image via QUAD GAMING 🇮🇳/YouTube

अगर आप जल्दी रैंक बढ़ाना चाहते हैं तो अपने दोस्तों या टीममेट्स के साथ खेलें। आप आसनी से एक-दूसरे को समझ पाएंगे। साथ ही हर किसी को अपने साथी का गेमिंग स्टाइल्स पता होंगे। खैर, अनजान लोगों के साथ खेलकर रैंक बढ़ाना सबसे मुश्किल काम है।

Ad

2) क्लोज रेंज के हथियारों का उपयोग करें

Image via gaming tv
Image via gaming tv

क्लैश स्क्वाड मोड में ज्यादातर क्लोज रेंज में फाइट होती हैं। ऐसे में लगभग हर फाइट को जीतने के लिए अपने साथ क्लोज रेंज के लिए बेहतर हथियार रखें। इससे रैंक बढ़ाने में काफी मदद होगी।

Ad

3) सोच समझकर खेलें

youtube-cover
Ad

इस मोड में सेफ खेलकर कोई मतलब नहीं है लेकिन आप सोच समझकर कदम बढ़ा सकते हैं। ज्यादा जोखिम लिए बिना किल्स निकालना और मैच जीतना आपकी रैंक को बढ़ा सकता है।


4) अभ्यास करते रहें

youtube-cover
Ad

क्लैश स्क्वाड मोड में सफल होने के लिए सेफ खेलना जरुरी नहीं है। ऐसे में आपको अच्छी स्ट्रेटिजी बनाकर खेलना होगा। इसके लिए आप प्रैक्टिस कर सकते हैं।


5) स्क्वाड के साथ रहें

Image via Sri guru/YouTube
Image via Sri guru/YouTube

Free Fire के इस मोड में बेहतर बनने के लिए आप स्क्वाड के साथ रह सकते हैं। अगर आप एक-दूसरे से दूर होंगे आसानी से किल हो जाएंगे। ऐसे में आप साथ रहकर किल्स निकाल सकते हैं

ये भी पढ़ें;- Free Fire में डायमंड्स खरीदने के लिए Codashop का उपयोग कैसे करें?

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications