Free Fire विश्व का सबसे प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मोबाइल प्लेटफॉर्म पर 1+ बिलियन खिलाड़ियो के द्वारा खेला जाता है। प्रत्येक गेमर्स गेम के अंदर अद्भुद और अविश्वसनीय चीज़ें खरीदने की इच्छा रखते हैं।
जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, बंदूक स्किन, इमोट, एलीट पास और एलीट बंडल आदि। इन एक्सपेंसिव चीजों को खरीदने के लिए गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स की आवश्यकता होती है। डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए गेमर्स को अपने जेब से असली पैसे खर्च करना पड़ता है। दरअसल, मुफ्त रिवॉर्ड्स पाने के लिए रिडीम कोड सबसे सबसे बेहतर विकल्प है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में (29 दिसम्बर) 2021 के रिडीम कोड: मुफ्त में पाए लिजेंड्री रिवॉर्ड्स बताने वाले हैं।
Free Fire में (29 दिसम्बर) 2021 के रिडीम कोड: मुफ्त में पाए लिजेंड्री रिवॉर्ड्स
Free Fire में मुफ्त डायमंड्स पाना बेहद मुश्किल होता है। ज्यादातर प्लेयर्स इंटरनेट का इस्तेमाल करके फ्री में डायमंड्स पाने के तरीके खोजते रहते हैं। हालांकि, ऑनलाइन बेहद सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है, जिनका उपयोग करने पर खिलाड़ियों के अकाउंट बैन हो जाते हैं। क्योंकि, ऐसे तरीकों का उपयोग करके करेंसी को मुफ्त में प्राप्त गैरकानूनी माना जाता है।
दरअसल, Free Fire के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को हर दिन या कभी-कभी खास मौकों पर रिडीम कोड प्रदान करते हैं। ये कोड्स सर्वर के अनुसार भी रिलीज किये जाते हैं। 29 दिसम्बर का कोड यहां उपलब्ध है जिसे उपयोग करके लिजेंड्री आइटम प्राप्त कर सकते हैं।
रिडीम कोड : FJBC HJNK 4RY7
Free Fire में Redeem Code का उपयोग कैसे करें?
Free Fire में रिडीम कोड का इस्तेमाल करके मुफ्त में आइटम्स को प्राप्त कर सकते हैं। यहां दी गई स्टेस्प को फॉलो करके कोड का उपयोग करें:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
स्टेप 2: पेज लोड होने के बाद स्क्रीन पर लॉगिन करने के अकाउंट दिख जाएंगे। जैसे Huawei ID, VK, Google, Twitter, Apple ID और Facebook आदि।
स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड को डालें।
स्टेप 4: उसके बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करें। कोड का इनाम खिलाड़ियों को फ्री फायर के मेल बॉक्स में मिलेगा। इनाम को मिलने में कुल 24 घंटे या ज्यादा समय लग सकता है।