Free Fire में 20 मार्च 2022 के रिडीम कोड: मुफ्त में पाएं M1014 गन स्किन 

मुफ्त गन स्किन (Image Credit : Garena)
मुफ्त गन स्किन (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire के डेवेल्पर्स गेमर्स को प्रतिदिन सर्वर के आधार पर रिडीम कोड्स प्रदान करता है। प्लेयर्स इन कोड्स का उपयोग करके मुफ्त में लिजेंड्री और खास आइटम को बिना डायमंड खर्च करके प्राप्त किया जा सकता है। प्लयेर्स इन रिडीम कोड्स को सोशल मिडिया और लाइव स्ट्रीम से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ये रिडीम कोड्स सिमित समय के लिए रिलीज किये जाते हैं। इस गेम के अंदर गन स्किन को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में 20 मार्च 2022 के रिडीम कोड: मुफ्त में पाएं M1014 गन स्किन बताने वाले हैं।

Ad

Free Fire में 20 मार्च 2022 के रिडीम कोड: मुफ्त में पाएं M1014 गन स्किन

मुफ्त गन स्किन (Image Credit : Garena)
मुफ्त गन स्किन (Image Credit : Garena)

रिडीम कोड : E7FPND427X68

Ad

इनाम : 1x M1014 Underground Howl Loot Crate

Garena Free Fire में मुफ्त आइटम पाने के लिए प्लेयर्स रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। हालांकि, रिडीम कोड्स डेवेल्पर्स के द्वारा सर्वर के अनुसार रिलीज किये जाते हैं। एक रिडीम कोड में कुल 12 स्पेशल कैरेक्टर्स मौजूद होते हैं।

फ्री फायर में रिडीम कोड का उपयोग करने के लिए Rewards Redemption की वेबसाइट बनाई है। प्लेयर्स नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके मुफ्त में गन स्किन प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire में रिडीम कोड का उपयोग कैसे करें?

youtube-cover
Ad

Garena Free Fire में मुफ्त रिवॉर्ड पाने के लिए रिडीम कोड्स का उपयोग करना पड़ता है। हालांकि, इन कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए Reward Redemption की आधिकारिक वेबसाइट बनाई है। नीचे स्टेप्स दी गई है।

स्टेप 1: खिलाड़ियों को Reward Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: उसके बाद Facebook, Twitter, VK, HUAWEI, Google और Apple अन्य अकाउंट की सहायता से वेबसाइट को लॉगिन करें।

स्टेप 3: उसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में कोड को टाइप करें।

स्टेप 4: कन्फर्म बटन पर क्लिक करें। इस कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर में भेज दिया जाएगा।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications