Garena Free Fire में प्रीमियम करेंसी को बिना खर्च किये रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त में महंगे रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। ये रिडीम कोड्स डेवेल्पर्स के द्वारा लाइव स्ट्रीम और वेबसाइट के जरिये रिलीज किये जाते हैं।
Free Fire में रिडीम कोड्स सर्वर के मुताबिक होते हैं। भारतीय सर्वर वाले प्लेयर्स सिर्फ भारत के लिए लॉन्च रिडीम कोड्स का उपयोग करें। अन्य सर्वर के रिडीम कोड्स का उपयोग करते हैं तो एरर देखने को मिल सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में (30 नवम्बर) रिडीम कोड्स मुफ्त में पाए महंगे इनाम बताने वाले हैं।
Free Fire में (30 नवम्बर) रिडीम कोड्स: मुफ्त में पाए महंगे इनाम
Free Fire के डेवेल्पर्स ने महंगे रिवॉर्ड्स को मुफ्त में हासिल करने के लिए आज के रिडीम कोड्स सुबह ही लाइव स्ट्रीम के मुताबिक लॉन्च किये हैं।
रिडीम कोड : FFACIDCAWJBZ
इनाम : 2X स्टार ग्रीन टोकन, ब्रेव क्रिस्टल और स्काय क्रिस्टल
Garena Free Fire में ये कोड्स खिलाड़ियों के लिए सिमित समय तक उपलब्ध है। इसके आलावा भारतीय सर्वर वाले प्लेयर्स इस कोड का उपयोग Rewards Redemption पर जाकर कर सकते हैं।
Free Fire में रिडीम कोड का उपयोग कैसे करें?
Garena Free Fire में रिडीम कोड्स का उपयोग Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर करना पड़ता है। यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Rewards Redemption: डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर सोशल मिडिया के अकाउंट खुल जाएंगे। Facebook पर क्लिक करके लॉगिन करें।
स्टेप 3: उसके बाद स्क्रीन पर डायलॉग के साथ टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा। इस टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड को टाइप करना होगा।
स्टेप 4: कन्फर्म बटन पर टच करें। कोड में उपस्थित इनाम मेल के अनुसार गेम के अंदर भेज दिया जाएगा।