Garena Free Fire खिलाड़ियों को प्लेथोरा आइटम प्रदान करता है। इसके आलावा इन लिजेंड्री और महंगे आइटम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स करेंसी का इस्तेमाल करना पड़ता है। डायमंड्स करेंसी को परचेस करने के लिए अपने जेब से भारतीय पैसे खर्च करना पड़ता है।
प्लेयर्स डायमंड्स के टॉप-अप साथ मुफ्त में बोनस प्राप्त करने के लिए Games Kharido वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में 2022 के अंदर डबल डायमंड्स कैसे खरीदें, बताने वाले हैं।
Free Fire में 2022 के अंदर डबल डायमंड्स कैसे खरीदें?
फ्री फायर में डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए Games Kharido एक पॉपुलर वेबसाइट है। वह प्लेयर्स जिसने अभी तक Games Kharido वेबसाइट का उपयोग नहीं किया है तो वह गेम्स खरीदो से डायमंड का टॉप-अप करके मुफ्त में 100% बोनस प्राप्त कर सकते हैं। ये खुद गरेना के डेवेल्पर्स ने आधिकारिक पोस्ट के जरिये घोषणा की थी जिसे काफी समय हो गया है।
इसके आलावा ये वेबसाइट खिलाड़ियों को अनेक डायमंड्स के टॉप-अप प्रदान करती है। प्लेयर्स अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी टॉप-अप का चयन करके कीमत के अनुसार भुगतान कर सकते हैं। यहां पर डायमंड्स के टॉप-अप और उनके साथ प्रदान किये जाने वाले बोनस मौजूद है।
- 50 डायमंड्स + बोनस 50 – 40 रूपये में
- 100 डायमंड्स + बोनस 100 – 80 रूपये में
- 310 डायमंड्स + बोनस 310 – 240 रूपये में
- 520 डायमंड्स + बोनस 520 – 400 रूपये में
- 1060 डायमंड्स + बोनस 1060 – 800 रूपये में
- 2180 डायमंड्स + बोनस 2180 – 1600 रूपये में
- 5600 डायमंड्स + बोनस 5600 – 4000 रूपये में
Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए यहां पर स्टेप्स दी गई है:
1. खिलाड़ियों को Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।
2. Free Fire बटन पर क्लिक करें। उसके बाद स्क्रीन पर लॉगिन करने के लिए Facebook और Player ID का विकल्प दिख जाएगा।
3. उसके बाद डायमंड टॉप-अप का चयन करें। कीमत के अनुसार भारतीय तरीके से पेमेंट करें।