Free Fire में रिपब्लिक डे इवेंट की शुरुआत हो गई हैं। इस इवेंट में कई इनाम मिलेंगे। ये इवेंट काफी कम समय के लिए चलने वाला है। इस दौरान खिलाडी हर दिन चेक-इन करके इनाम पा सकते हैं।
Free Fire रिपब्लिक डे इवेंट: लोगइन रिवार्ड्स के इनाम
चेक-इन रिवार्ड्स से खिलाडी कैरेक्टर्स और गन स्किन्स समेत कई सारे इनाम पा सकते हैं। रिवार्ड सेक्शन दो अलग-अलग हिस्सों में बटा हुआ है 'डेली पार्टी रिवार्ड्स 1-5' और 'डेली पार्टी रिवार्ड्स 6-9'
ये रही डेली पार्टी रिवार्ड्स की पूरी लिस्ट:
डेली पार्टी रिवार्ड्स 1-5 (25 जनवरी सुबह 4 से 6 फरवरी सुबह 3:59 बजे तक)
- Alvaro – 1 दिन लोग-इन करने पर
- XM8 - Abyssal – 1 दिन लोग-इन करने पर
- Jota –2 दिन लोग-इन करने पर
- AN94 - Spikey Spine –2 दिन लोग-इन करने पर
- Chrono – 3 दिन लोग-इन करने पर
- M1014 - Wasteland – 3 दिन लोग-इन करने पर
- Kapella – 4 दिन लोग-इन करने पर
- P90 - The Punishers – 4 दिन लोग-इन करने पर
- Luqueta – 5 दिन लोग-इन करने पर
- SCAR – Mystic Seeker – 5 दिन लोग-इन करने पर
ये भी पढ़ें:- Free Fire खेलना शुरू करने वाले खिलाडियों लिए 5 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स
डेली पार्टी रिवार्ड्स 6-9 (25 जनवरी सुबह 4 से 6 फरवरी सुबह 3:59 बजे तक)
- Clu – 6 दिन लोग-इन करने पर
- M60 - Captain Bubble – 6 दिन लोग-इन करने पर
- Wolfrahh –7 दिन लोग-इन करने पर
- AWM - Duke Swallowtail – 7 दिन लोग-इन करने पर
- Dasha – 8 दिन लोग-इन करने पर
- M79 - Hipster Bunny – 8 दिन लोग-इन करने पर
- Jai – 9 दिन लोग-इन करने पर
- Swallowtail Weapon Loot Crate – 9 दिन लोग-इन करने पर
- Weapon Royale Voucher – 9 दिन लोग-इन करने पर
- AK47 - Valentines – 9 दिन लोग-इन करने पर
ध्यान रखने वाली बात ये है कि सारे ही इनाम हमेशा के लिए नहीं है बल्कि ये थोड़े समय तक आपके पास रहेंगे। दरअसल, ये सिर्फ 7 दिनों तक आपके पास रहेंगे।
इन स्टेप्स का पालन करके आप इनाम पा सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire खोलें और इवेंट के विकल्प पर जाएं। साथ ही यहां ‘26/1 Republic Day’ को चुनें।
स्टेप 2: इसके बाद डेली पार्टी रिवार्ड्स सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3: इनामों के पास मौजूद क्लेम के बटन पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें;- Free Fire में रिब्लिक डे इवेंट के दौरान मुफ्त में कैरेक्टर्स कैसे पाएं?