Free Fire Max के डेवेलपर खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव आइटम प्रदान करते रहते हैं। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, ऑउटफिट, इमोट्स और स्किन आदि। ये खिलाड़ियों को फ्री में प्रदान नहीं होते हैं। इन सभी रेयर और लेजेंड्री इनाम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से डायमंड्स खर्च करना पड़ता है।
हालांकि, डायमंड्स खरीदने के लिए अपने जेब से पैसे खर्च करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में OB35 अपडेट के बाद मुफ्त डायमंड्स पाने के भरोसेमंद तरीके बताने वाले हैं।
नोट : ये आर्टिकल राइटर के आधार पर बताया गया है.
Free Fire Max में OB35 अपडेट के बाद मुफ्त डायमंड्स पाने के भरोसेमंद तरीके
5) कस्टम रूम और गिव-वे
Free Fire Max के ढेर सारे प्रोफेशल कंटेंट क्रिएटर लाइव स्ट्रीम के माध्यम से व्यूज और वॉचिंग को बढ़ाने के लिए गिव-वे प्रदान करते हैं। प्लेयर्स इस कांटेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। अगर गेमर्स के पास शानदार स्किल्स है तो वह कस्टम रूम कार्ड में अच्छा प्रदर्शन करके लास्ट तक सर्वाइव कर सकते हैं और लेजेंड्री और रेयर इनाम प्राप्त कर सकते हैं।
4) बूयाह
गरेना के डेवेलपर ने बूयाह ऐप को कुछ समय पहले गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया था। इस एप्लिकेशन पर वीडयो अपलोड किये जाते हैं। प्लेयर्स इस एप्लिकेशन के माध्यम से कांटेस्ट और इवेंट में हिस्सा लेकर रिवॉर्ड को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
3) एडवांस सर्वर
एडवांस सर्वर गेम के अंदर प्रत्येक अपडेट के पहले रिलीज किया जाता है। हालांकि, हर प्लेयर्स इस सर्वर से मुफ्त डायमंड्स नहीं प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि, इस सर्वर में जुड़ने के लिए चुनिंदा सीटे मौजूद रहती है। प्लेयर्स एडवांस सर्वर का हिस्सा बनकर बग्स, और अन्य परेशानियां ढूंढकर फ्री रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं।
2) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड सबसे बेहतरीन ऐप है। प्लेयर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद सर्वे और अन्य टास्क को पूरा कर सकते हैं। इन सभी के माध्यम से मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
1) रिडीम कोड्स
Free Fire Max में फ्री डायमंड्स और लेजेंड्री रिवॉर्ड को पाने के लिए रिडीम कोड्स सबसे शानदार और भरोसेमंद विकल्प है। प्लेयर्स रिडीम कोड्स को ऑनलाइन और सोशल मिडिया के अनुसार प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद रिवॉर्ड रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाकर मुफ्त में डायमंड्स और अन्य रिवॉर्ड को प्राप्त कर सकते हैं।