Free Fire MAX:.फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के यूट्यूब पर कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स हैं। Renu Gaming काफी लोकप्रिय प्लेयर हैं और वो तेलुगु में वीडियो डालती हैं। कई लोगों को उनकी ID के बारे में पता नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम उनकी ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Renu Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Renu Gaming की Free Fire MAX ID 2933786021 है और वो 75 लेवल पर हैं। उनका IGN Renu_Gaming है और उनके स्टैट्स नीचे दिए गए हैं:
करियर स्टैट्स
Renu Gaming ने अभी तक स्क्वाड मोड में 7748 मैच खेले हैं और उन्हें 2390 में जीत मिली है। वो 33591 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 6.27 का है। उन्होंने 416 डुओ मैचों में जगह बनाते हुए 45 में जीत प्राप्त की थी। वो 804 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.17 का है। Renu Gaming ने 253 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और इसमें से उन्हें 24 में जीत मिली है। वो 455 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.99 का है।
रैंक स्टैट्स
Renu Gaming ने मौजूदा रैंक सीजन में 513 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 123 जीत दर्ज कर चुके हैं। वो 2330 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.97 का है। डुओ मोड में 32 मैचों में से 7 जीते हैं। वो 131 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.24 का है। मौजूदा रैंक सीजन में सोलो मोड में उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है।
यूट्यूब चैनल
Renu Gaming चैनल की शुरुआत 4 साल पहले देखने को मिली थी और इसके बाद से वो एक्टिव हैं। उन्होंने अपने चैनल पर 6 महीने से लॉन्ग फॉर्म वीडियो नहीं डाली है लेकिन वो लगातार लाइव स्ट्रीमिंग करती हैं। उनके चैनल पर अभी 7 लाख 64 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और वो 1600 से ज्यादा वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।