Free Fire MAX में ढेरों शानदार कंटेंट क्रिएटर्स और प्रोफेशनल प्लेयर्स हैं। कई लोग अलग-अलग भाषाओं में कंटेंट बनाते हैं। Renu Gaming एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं और वो तेलुगु में वीडियो डालती हैं। उनके चैनल पर ढेरों सब्सक्राइबर्स हैं और वो काफी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Renu Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारियों को लेकर बात करने वाले हैं।
Renu Gaming के Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Renu Gaming के Free Fire MAX ID 265542824 है। यह रहे उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
इस यूट्यूबर ने 935 सोलो मैचों में से 74 में जीत दर्ज की। वो 1886 किल्स कर चुके हैं और K/D रेश्यो 2.19 का है। Renu Gaming ने 1990 डुओ मैचों में हिस्सा लिया और वो 372 में जीतने में सफल हैं। वो 4067 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.51 का है। Renu Gaming ने 19139 स्क्वाड मैचों में से 5943 में जीत दर्ज की। वो 58599 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.44 का है।
रैंक स्टैट्स
भारतीय कंटेंट क्रिएटर ने सोलो और डुओ मोड में कोई मैच नहीं खेले हैं। Renu Gaming ने स्क्वाड मोड में 510 मैचों में से 224 में जीत दर्ज की है। वो 2637 खिलाड़ियों को एलिमिनेट कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 9.22 का है।
नोट: Renu Gaming के Free Fire MAX स्टैट्स 5 सिंतबर 2022 तक के हैं और इसमें बदलाव संभव है।
यूट्यूब चैनल
रेणुका ने Free Fire MAX से जुड़ी वीडियो को 2020 से डालना शुरू किया था और वो 854 वीडियो डाल चुके हैं। उनके चैनल पर 4 लाख 80 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 97.2 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।