Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डेवलपर्स के द्वारा लगातार एक महीने के लिए नए-नए टॉप-अप इवेंट्स जोड़े जाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Ice टॉप-अप इवेंट में उपस्थित सभी रिवॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर डालने वाले हैं।
Free Fire MAX में Ice टॉप-अप इवेंट में उपस्थित सभी रिवॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर
इस बैटल रॉयल गेम में Ice टॉप-अप इवेंट को 9 फरवरी 2024 को जोड़ा गया था। यह इवेंट एक महीने तक चलेगा। यानी 10 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगा। टॉप-अप इवेंट में खिलाड़ियों को मुफ्त रिवॉर्ड्स और डायमंड्स मिलते हैं।
डेवलपर्स के द्वारा गेम के अंदर काफी समय से टॉप-अप इवेंट जोड़े जा रहे हैं। इसमें पसंदीदा इनाम को चुनकर टॉप-अप कर सकते हैं और मुफ्त में आयटम को प्राप्त कर सकते हैं। Ice टॉप-अप इवेंट में खिलाड़ियों को जबरदस्त रिवॉर्ड्स प्रदान किए जा रहे हैं। यहां पर इवेंट में उपस्थित सभी आयटम्स की लिस्ट और उनकी कीमत दी गई है:
- 100 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Get Ice Scythe स्किन को प्राप्त कर सकते हैं।
- 300 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Pink और Spiky (जूते) को प्राप्त कर सकते हैं।
- 500 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Pink और Spiky (टॉप) को प्राप्त कर सकते हैं।
- 700 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Pink और Spiky (बॉटम) को प्राप्त कर सकते हैं।
- 1000 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Pink और Spiky (हेड) को प्राप्त कर सकते हैं।
- 1500 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Earthy फेसपेंट को प्राप्त कर सकते हैं।
अगर Free Fire MAX के Ice टॉप-अप इवेंट में मौजूद सभी रिवॉर्ड्स को मुफ्त में प्राप्त करना है, तो खिलाड़ियों को 1500 डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा। उसके बाद इवेंट में जाकर आयटम्स को क्लेम कर पाएंगे और अकाउंट में मौजूद डायमंड्स का इस्तेमाल करके अन्य रिवॉर्ड्स को खरीद सकते हैं।