Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Farm Frenzy कैलेंडर चल रहा है, जिसमें खिलाड़ियों को लाभदायक इवेंट्स मिल रहे हैं। इन इवेंट्स में भाग लेकर मुफ्त में आकर्षक रिवॉर्ड्स को हासिल कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Ring Vouchers इवेंट की अंतिम तारीख, रिवॉर्ड्स और अन्य जानकारी को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में Ring Vouchers इवेंट: जानें अंतिम तारीख, रिवॉर्ड्स और अन्य जानकारी
भारतीय सर्वर पर Ring Vouchers इवेंट को 20 अक्टूबर 2023 को जोड़ा गया था। यह इवेंट 26 अक्टूबर यानी आज शाम को समाप्त हो जाएगा। इसी बीच खिलाड़ी इवेंट में उपस्थित आसान मिशन्स को पूरे करके मुफ्त में आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर इवेंट में मौजूद मिशन्स और रिवॉर्ड्स की पूरी जानकारी दी गई है:
- विरोधियों को 10,000 डैमेज देकर Sunset Explorer बैनर प्राप्त करें।
- विरोधियों को 25,000 डैमेज देकर Sunset Explorer अवतार प्राप्त करें।
- विरोधियों को 50,000 डैमेज देकर x3 Ring वाउचर प्राप्त करें।
ऊपर मौजूद सभी मिशन्स आसानी से पूरे कर सकते हैं। आपको बता दें कि खिलाड़ी अपनी पसंद से किसी भी मोड का चयन करके विरोधियों को डैमेज दे सकते हैं। अगर खिलाड़ियों को तीनों आयटम्स साथ में प्राप्त करना हैं, तो 50,000 डैमेज देकर आयटम्स को क्लेम कर पाएंगे।
Free Fire MAX में Ring Vouchers से आयटम्स कैसे हासिल करें?
Farm Frenzy कैलेंडर कुछ ही घंटों में समाप्त हो जाएगा। आप सभी Ring Vouchers इवेंट में जाकर आयटम्स को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफोन में गेम को लॉगिन करने के बाद मिशन्स को पूरे करना पड़ेगा।
स्टेप 2: इवेंट में जाकर "Farm Frenzy" टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: बायीं ओर "Ring Vouchers" का चयन करें।
स्टेप 4: मिशन्स पूरे होने पर क्लेम बटन पर टच करके इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।