Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर ऋषि अग्रवाल उर्फ Rishi Gaming अपने गेमप्ले के लिए जाने जाते हैं। इस आर्टिकल में उनकी ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Rishi Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Rishi Gaming की Free Fire MAX ID 557371238 है और वो 71 लेवल पर हैं। नीचे उनके स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
Rishi Gaming ने स्क्वाड मोड में अभी तक 10294 मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 1900 में जीत मिली है। 25146 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.00 का है। डुओ मोड में इस यूट्यूबर ने 2561 मैचों का हिस्सा बनते हुए उन्हें 220 में जीत मिली है। वो 5193 किल करते हुए 2.22 का K/D रेश्यो मेंटेन कर रहे हैं। Rishi Gaming ने 1953 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 103 जीत मिली है। वो इसी बीच 3261 किल कर चुके हैं और K/D रेश्यो 1.76 का है।
रैंक स्टैट्स
Rishi Gaming ने 265 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लेकर 53 जीत दर्ज की है। वो 1079 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.09 का है। डुओ मोड में वो 28 मैच खेल चुके हैं और इसमें से उन्हें 2 में जीत मिली है। वो 53 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.04 का है। Rishi ने 4 सोलो मैच खेलते हुए 6 किल किए हैं। उन्हें कोई जीत नहीं मिली है और उनका K/D रेश्यो 1.50 का है।
नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।
यूट्यूब चैनल
Rishi Agrawal ने अपने चैनल पर पहली वीडियो अक्टूबर 2018 में पोस्ट की थी। इसके पहले वो Clash of Clans की वीडियो डालते थे लेकिन बाद में उन्होंने Free Fire MAX में शिफ्ट कर लिया। वो 665 वीडियो डाल चुके हैं और उनके चैनल पर 4.09 मिलियन सब्स्क्राइबर्स हैं। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल पर जा सकते हैं।