Rishi Gaming vs Rahul Gamer: किसके Free Fire MAX में बेहतर करियर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में कंटेंट क्रिएटर्स को बहुत पसंद किया जाता है। Rishi Gaming और Rahul Gamer दोनों ही बेहतरीन यूट्यूबर हैं। कई लोगों के मन में सवाल है कि उनमें से कौन ज्यादा अच्छा खेलता है। इस आर्टिकल में हम उनके स्टैट्स की तुलना करेंगे।

Ad

Rishi Gaming vs Rahul Gamer: किसके Free Fire MAX में बेहतर करियर स्टैट्स हैं?

Rishi Gaming

Rishi Gaming की Free Fire MAX ID 557371238 है नीचे उनके करियर स्टैट्स हैं:

Rishi Gaming के करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)
Rishi Gaming के करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)

Rishi Gaming ने स्क्वाड मोड में अभी तक 10439 मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 1926 में जीत मिली है। 25705 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.02 का है। डुओ मोड में इस यूट्यूबर ने 2571 मैचों का हिस्सा बनते हुए उन्हें 220 में जीत मिली है। वो 5207 किल करते हुए 2.21 का K/D रेश्यो मेंटेन कर रहे हैं। Rishi Gaming ने 1953 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 103 जीत मिली है। वो इसी बीच 3261 किल कर चुके हैं और K/D रेश्यो 1.76 का है।

Ad

Rahul Gamer

Rahul Gamer के Free Fire MAX ID 193185339 है और नीचे उनके करियर स्टैट्स हैं:

Rahul Gamer के करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)
Rahul Gamer के करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)

Rahul Gamer ने स्क्वाड मोड में 10117 मैच खेले हैं और उन्हें 2189 में जीत मिली है। वो 31462 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.97 का है। डुओ मोड में उन्होंने 5557 मैच खेले हैं और वो 728 जीत दर्ज कर चुके हैं। वो 16327 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.38 का है। Rahul Gamer ने सोलो मोड में 2867 मैच खेलते हुए 386 जीते हैं। वो 8564 किल किए हैं और इसमें उनका K/D रेश्यो 3.45 का है।

Ad

तुलना

Rahul Gaming और Rishi Gamer के स्टैट्स काफी अच्छे हैं और वो बेहतरीन गेमप्ले का प्रदर्शन करते हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो Rahul Gaming तीनों ही मोड्स में आगे हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications