Rishi Gaming Yearly Income: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई अच्छे प्लेयर हैं और कुछ यूट्यूब पर वीडियो डालकर फैंस का मनोरंजन करते हैं। Rishi Gaming तगड़े क्रिएटर्स हैं और वो वीडियो डालते हुए फैंस का मनोरंजन करते हैं। इस आर्टिकल में हम Rishi Gaming की सालाना कमाई, असली नाम, यूट्यूब चैनल और Free Fire MAX लेवल पर नज़र डालेंगे।
Rishi Gaming की सालाना कमाई, असली नाम, फॉलोअर्स और Free Fire MAX लेवल
Free Fire MAX लेवल
Rishi Gaming का Free Fire MAX ID 557371238 है और वो इस समय 73 लेवल पर हैं। उनका IGN Rishi Gaming है। उनका असली नाम ऋषि अग्रवाल है।
सालाना और महीने की कमाई
Rishi Gaming चैनल पर एक्टिव हैं और वीडियो डालते हैं। वो हर महीने लगभग 259 डॉलर्स से लेकर 4.1K डॉलर्स के बीच कमाते हैं। भारतीय रुपयों के हिसाब से देखा जाए, तो करीब 21 हजार से लेकर 3 लाख 46 हजार रूपये के करीब कमाते हैं। Social Blade के अनुसार Rishi Gaming की एक साल की यूट्यूब से कमाई 3.1K डॉलर्स से लेकर 49.7K डॉलर्स के बीच हैं। भारतीय रुपयों के हिसाब से वो 2 लाख 61 हजार से लेकर 41 लाख 96 हजार के बीच कमाते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में मासिक और सालाना कमाई से जुड़ी सारी जानकारी Social Blade से ली गई है, जो यूट्यूबर्स के स्टैट्स के लिए एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है।)
Rishi Gaming के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं?
Rishi Gaming चैनल पर वीडियो डालते रहते हैं और भरपूर मनोरंजन करते हैं। इस चैनल पर 4.09 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 762 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं।
Rishi Gaming इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहते हैं। इस पेज पर 55.4K हजार फॉलोअर्स हैं और 154 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां से उनके पेज पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।