Free Fire ने प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के साथ की पार्टनरशिप

 (Image via Bluestacks)
 (Image via Bluestacks)

Free Fire पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा प्रसिद्धि हासिल कर रहा है। दरअसल, डेवलपर्स दुनियाभर ने इसे पहुंचाने के लिए कई प्रसिद्ध व्यक्तियों के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं। हाल ही में Free Fire ने भारतीय बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ पार्टनरशिप की थी। इसके अलावा DJ KSHMR के साथ भी उनका कोलैब देखने को मिला था।

Ad

साथ ही दोनों के नए कैरेक्टर्स सामने आए थे जिसका नाम Jai और K था। हाल ही में Garena Free Fire ने घोषणा करके बताया कि प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के साथ वप पार्टनरशिप कर रहे हैं और उनका एक नया कैरेक्टर भी आएगा, जिसका नाम क्रोनो होगा। ये कैरेक्टर 19 दिसंबर को रिलीज होगा।

Free Fire ने प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के साथ की पार्टनरशिप

क्रिस्टिआनो रोनाल्डो का कैरेक्टर Free Fire में संभावित रूप से 19 दिसंबर को आने वाला है। दरअसल ये ऑपरेशन क्रोनो के साथ रिलीज किया जा सकता है।

क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के कैरेक्टर की इन गेम इमेज
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के कैरेक्टर की इन गेम इमेज

उम्मीद लगाई जा रही हैं कि एडवांस सर्वर में आया मिस्त्री कैरेक्टर असल में जुवेंटस तलिस्मान, क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के ऊपर आधारित हो सकता है।

Ad
मिस्ट्री कैरेक्टर (Image via Bilash Gaming/YouTube)
मिस्ट्री कैरेक्टर (Image via Bilash Gaming/YouTube)

इस कैरेक्टर का कोई नाम नहीं था और इसे Mystery Character कहा गया था। इस कैरेक्टर के पास Free Fire में एक फ़ोर्स फिल्ड बनाने की ताकत है जिससे ये 500 का डैमेज रोक लेता है। दरअसल, उनकी ताकत का नाम टाइम टर्नर है। इसके साथ ही आप इस शील्ड के दौरान बाहर दुश्मनों पर गोलियां मार सकते हैं। इसके अलावा मूवमेंट स्पीड 15% बढ़ जाती है वहीं इसका कूलडाउन 55 सेकंड्स है।

Ad

Free Fire के लिए ये सबसे बड़ी पार्टनरशिप है और क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के फैंस जरूर ही इस नए कैरेक्टर और घोषणा के बाद उत्साहित होंगे।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में नई Vector Akimbo गन के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications