Free Fire MAX: Ritik Raj काफी लोकप्रिय फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) कंटेंट क्रिएटर रहे हैं। वो अपने यूट्यूब चैनल पर काफी फेमस हुए थे और वो अभी इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं। इस आर्टिकल में हम Ritik Raj की ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Ritik Raj की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Ritik Raj की Free Fire MAX ID 93758818 है और वो 85 लेवल पर हैं। नीचे उनके स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
Ritik Raj ने स्क्वाड मोड में 25290 मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 8209 में जीत मिली है। वो 83672 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.90 का है। डुओ मोड में 4115 मैच उन्होंने खेले हैं और उन्हें 545 में जीत मिली है। वो 7765 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.18 का है। Ritik ने 2295 मैच खेले हैं और उन्हें 190 में जीत मिली है। वो 4058 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.93 का है। देखा जाए तो स्क्वाड मोड में उनके स्टैट्स सबसे बेहतर हैं।
(नोट: Ritik Raj ने मौजूदा रीजन में कोई भी रैंक मैच नहीं खेला है। अगर आगे जाकर वो कोई मैच खेलते हैं, तो जरूर स्टैट्स में बदलाव हो सकता है। यह स्टैट्स 6 जुलाई 2024 तक के हैं।)
इंस्टाग्राम अकाउंट
Ritik Raj का यूट्यूब चैनल अभी उपलब्ध नहीं है। दूसरी ओर वो इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 लाख 27 हजार फॉलोअर्स हैं। वो 1571 पोस्ट डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके पेज पर जा सकते हैं। उनकी आखिरी पोस्ट 5 दिन पहले की है। वो अमूमन गेमप्ले से जुड़ी पोस्ट ही डालते रहते हैं। इतने फॉलोअर्स होने के बावजूद उनके पेज पर अभी उतनी ज्यादा रीच मौजूद नहीं है।