Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद हैं। Rockstar Gaming काफी लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं। वो पिछले एक साल से एक्टिव नहीं हैं और उनके चैनल पर कोई वीडियो नहीं आई है। हालांकि, वो गेम खेलते हैं और तीन दिन पहले ऑनलाइन थे। इस आर्टिकल में हम उनकी ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Rockstar Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Rockstar Gaming की Free Fire MAX ID 262351938 और वो 78 लेवल पर हैं। उनका IGN Rockstar 6M है और नीचे उनके करियर स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
Rockstar Gaming ने स्क्वाड मोड में 12650 मैच खेले हैं और उन्हें 2897 जीत मिली है। वो 35148 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.60 का है। उन्होंने 3579 डुओ मैच खेलते हुए 771 जीते हैं। उन्होंने 9479 किल करते हुए 3.38 का K/D रेश्यो मेंटेन किया है। Rockstar Gaming ने 1575 सोलो मैच खेलते हुए 277 में जीत दर्ज की है। वो 4740 किल करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.65 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 24 अगस्त 2024 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। मौजूदा रैंक सीजन में Rockstar Gaming ने एक भी मोड में मैच नहीं खेला है।)
यूट्यूब चैनल
Rockstar Gaming ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत काफी सालों पहले की थी और वो 3 साल से वीडियो डाल रहे हैं। उनके चैनल पर काफी समय से वीडियो नहीं आई है और लग रहा है कि वो अब अपने चैनल पर ध्यान नहीं देने वाले हैं। हालांकि, उनके चैनल पर 6.09 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 577 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं।