Free Fire Max Stats : Romeo Gamer बांग्लादेश के एक मात्र सबसे प्रसिद्व Free Fire Max कंटेंट क्रिएटर है। इस खिलाड़ी ने काफी समय पहले गेमिंग करियर की शरूआत की थी। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर 2.43 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजदू है। इस खिलाड़ी को करोड़ो गेमर्स देखना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Romeo Gamer की Free Fire Max ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य डिटेल्स बताने वाले हैं।नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।Romeo Gamer की Free Fire Max ID और स्टैट्सRomeo Gamer की Free Fire Max ID 137719383 है।करियर स्टैट्सकरियर स्टैट्स (Image via Garena)Romeo Gamer ने फ्री फायर मैक्स में 17262 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 5559 जीत मिली हैं। इस दौरान 57138 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.06 का है। इसके साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 5039 मैच खेले हैं और 686 में जीत हासिल की है। उन्होंने 16590 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.81 का है। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 6945 मैच खेले हैं और 1142 में जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 29354 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.88 का है। View this post on Instagram Instagram Postरैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्स (Image via Garena)Romeo Gamer ने फ्री फायर मैक्स में क्लैश स्क्वाड रैंक मोड में 384 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 79 जीत मिली हैं। इस दौरान 1803 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.90 का है। इसके साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 60 मैच खेले हैं और 10 में जीत हासिल की है। उन्होंने 313 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 6.26 का है। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 232 मैच खेले हैं और 56 में जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 1038 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.91 का है।Romeo Gamer स्टैट्स की जानकारी प्रोफाइल को देखकर दी गई है जो भविष्य में कभी भी बदल सकती है।यूट्यूब चैनलRomeo Gamer ने काफी समय पहले गेमिंग करियर की शुरुआत की थी। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 2.43 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। इस यूट्यूबर के सभी वीडियोस को काफी दर्शकों के द्वारा देखा गया है। इसके आलावा ये उनके आधिकारिक चैनल पर बेहतरीन कंटेंट प्रदान करते हैं। इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।