Ron Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

Free Fire
Free Fire

Ron Gaming एक फेमस भारतीय कंटेंट क्रिएटर है। वो अपने चैनल पर GTA 5, Minecraft, PUBG Mobile और Free Fire समेत ढेरों गेम्स खेलते हैं। वो Free Fire में ट्राय कर चुके हैं और इससे जुड़े वीडियोस भी अपने चैनल पर डाल चुके हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire ID और स्टैट्स के बारे में बात करेंगे।


Ron Gaming की Free Fire ID

उनकी Free Fire ID 2137000643 है और उनका IGN RealEagleRON है। वो किसी गिल्ड का हिस्सा नहीं है।


Ron Gaming के Free Fire स्टैट्स

करियर स्टैट्स

Lifetime stats

Ron Gaming ने स्क्वाड मोड में अबतक 51 मुकाबले खेले हैं और उन्हें 18 मौकों पर जीत हासिल हुई है। इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 35.29% का है। साथ ही वो कुल मिलाकर 208 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 6.30 का है। डुओ मोड में उन्होंने सिर्फ तीन ही मैच खेले हैं और दो में उन्हें जीत मिली हैं। यहां उनका जीत प्रतिशत 66.66% का रहा है। इस दौरान वो 28 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 28.00 का है। अंत में इस कंटेंट क्रिएटर ने तीन सोलो मैच खेले हैं और एक में उन्हें जीत मिली हैं। इस दौरान उनका जीती प्रतिशत 33.33% का रहा है। वो 7 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.50 का है।

ये भी पढ़ें;- BUDI01 GAMING की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी


उनका यूट्यूब चैनल

उन्होंने 4 सालों पहले अपने चैनल की शुरुआत की थी। उनके यूट्यूब चैनल पर 1,014 वीडियोस डाल चुके हैं। साथ ही उनके चैनल पर 4.28 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल को देख सकते हैं।


उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स

Ron Gaming का एक इंस्टाग्राम एकाउंट है और आप इसे यहां क्लिक करके देख सकते हैं। here.

उनका एक डिस्कॉर्ड सर्वर है और आप यहां क्लिक करके उसे देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- OP Vincenzo की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now