Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स इंटरनेट पर मौजूद हैं। पिछले कुछ सालों से शॉर्ट्स डालने वाले प्लेयर बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुए हैं। R_S Gaming भी उनमें से एक हैं। वो चैनल पर शानदार वीडियो पोस्ट करके फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
R_S Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
R_S Gaming की Free Fire MAX ID 1572729714 है और वो 66 लेवल पर हैं। उनका IGN ITZ_Dahiya है और नीचे उनके करियर स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
R_S Gaming ने अभी तक स्क्वाड मोड में 2249 मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 368 में जीत मिली है। वो 4172 किल करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.22 का है। डुओ मोड में 1650 मैच खेलते हुए उन्हें 122 में जीत मिली है। वो यहां 1988 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 1.30 का है। आपको बता दें की R_S Gaming ने 886 सोलो मैचों में से 37 जीते हैं। वो यहां 1151 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.36 का है।
(नोट: मौजूदा रैंक सीजन में R_S Gaming ने कोई भी मैच नहीं खेला है। यह स्टैट्स 21 सितंबर 2024 तक के हैं। आगे जाकर इनमें जरूर बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
R_S Gaming ने अपने चैनल पर सबसे पहली वीडियो सितंबर 2021 में पोस्ट की थी। इसके बाद से वो चैनल पर काफी एक्टिव हैं। वो लॉन्ग फॉर्म कंटेंट नहीं डालते हैं और सिर्फ शॉर्ट वीडियो पोस्ट करते हैं। उनकी यह वीडियो काफी वायरल होती है। उनके चैनल पर इस समय 3.59 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 787 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।