LEAK : Free Fire Max में लगातार टॉप-अप इवेंट लीक होते रहते हैं। गेमर्स को इवेंट के लीक की जानकारी प्रसिद्ध डेटा माइनर्स @pureleaks_ofc से मिलती है। गेमर्स को Scorpio टॉप-अप इवेंट 3 का पोस्टर देखने को मिला है। इसमें भाग लेकर गेमर्स मुफ्त में Scorpio-थीम कॉस्मेटिक आइटम प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Scorpio टॉप-अप इवेंट 3 लीक : शुरू होने की तारीख, सर्वर, रिवार्ड्स और छोटी-बड़ी जानकारी नजर डालने वाले हैं। Free Fire Max में Scorpio टॉप-अप इवेंट 3 लीक : शुरू होने की तारीख, सर्वर, रिवार्ड्स और छोटी-बड़ी जानकारी View this post on Instagram Instagram Post@pureleaks_ofc के अनुसार गेमर्स रिक्वायरमेंट के आधार पर मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते हैं। न्यू Scorpio टॉप-अप इवेंट में खिलाड़ियों को दो आइटम मिल रहे हैं। नीचे उनकी जरूरते दी गई है :मुफ्त में पेट स्किन : Scorpio Fang 100 डायमंड्स का टॉप-अप करने पर मुफ्त में Katana स्किन – Scorpio 300 डायमंड्स का टॉप-अप करने परये इवेंट खासतौर पर भारत और बांग्लादेश सर्वर के लिए कन्फर्म कर दिया गया है। ये इवेंट 16 मई 2023 शामिल हो जाएगा। जबकि वो 22 मई 2023 तक रनिंग पर रहने वाला है। इवेंट जुड़ने के तुरंत बाद गेमर्स रिक्वायरमेंट को इन-गेम टॉप-अप से जरूरत को पूरी कर सकते हैं। डायमंड्स का टॉप-अप करने पर कीमत के आधार पर पेमेंट करना होगा। उसके बाद में गेमर्स आइटम को कलेक्ट कर सकते हैं। अगर दोनों इनाम को एक साथ में प्राप्त करना है। वो गेमर्स 300 डायमंड्स के टॉप-अप का चयन कर सकते हैं। इवेंट की जानकारी सिर्फ डेटा माइनर्स के मुताबिक मिली है। फ़िलहाल में गरेना के डेवेलपर ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, डेटा माइनर के अनुसार दी गई जानकारी कन्फर्म है। इवेंट जुड़ने के तत्काल बाद में आइटम का टॉप-अप करके इनाम को मुफ्त में क्लैम कर सकते हैं।