EVENT : Free Fire Max में लगातार इवेंट प्रोजेक्ट क्रिमसन पर आधारित है। गेमर्स को आने वाले इवेंट के लीक की जानकारी डेटा माइनर्स के आधार पर मिल जाती है। प्रसिद्ध डेटा माइनर वपClown ने Scorpio वॉल इवेंट का खुलासा किया है। ये खिलाड़ियों को एक्सक्लूसिव ग्लू वॉल स्किन ऑफर कर रहा है। आने वाला इवेंट 15 मई 2023 को भारत, बांग्लादेश और सिंगापुर सर्वर पर जुड़ने वाला है। Free Fire Max में Scorpio वॉल इवेंट लीक हुआ : शुरू होने की तारीख, सर्वर और छोटी-बड़ी जानकारी View this post on Instagram Instagram PostFree Fire Max में Scorpio वॉल इवेंट कल जुड़ने वाला है। इसमें खिलाड़ियों को स्पेशल इफ़ेक्ट वाली ग्लू वॉल स्किन्स देखने को मिल जाएगी। गेमर्स डायमंड्स को खर्च करके आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें एक्सक्लूसिव Scorpio थीम ग्लू वॉल स्किन देखने को मिल जाएगी। VIPClown के अनुसार गेम के अंदर लेटेस्ट इवेंट 15 मई 2023 को जुड़ने वाला है। Free Fire Max में प्रोजेक्ट क्रिमसन इवेंट में मौजूद अन्य इवेंट्स Match MayhemMatch Mayhem इवेंट (Image via Garena)फ्री फायर मैक्स में Match Mayhem गेम के अंदर प्रोजेक्ट क्रिमसन का हिस्सा है। गेमर्स 12 मई 2023 से लेकर 15 मई 2023 तक इवेंट में हिस्सा लेकर कॉस्मेटिक आइटम को प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं। इसमें थीम म्यूजिक, बॉनफायर और क्रिमसन डिसेंट मिल रहे हैं। खिलाड़ियों को कुल 15 मैच खेलने होंगे। Play King of RevengePlay King of Revenge (Image via Garena)फ्री फायर मैक्स में Play King of Revenge अन्य थीम इवेंट है। गेमर्स टास्क के आधार पर स्पेसिफिक मोड में गेम खेलकर मिशन पुरे कर सकते हैं। ये इवेंट 18 मई तक रनिंग पर चलने वाला है। इसमें वाउचर्स, वेपन लूट क्रेट और अन्य इनाम मिलेंगे। गेमर्स कुल 30 मिनट गेम खेलकर पुरे टास्क को पूरा कर सकते हैं और मुफ्त में आइटम को क्लैम कर सकते हैं।