Free Fire Max में Scorpion और Immortal Hyperbook लीक हुआ

Scorpion और Immortal Hyperbook लीक (Image via Garena)
Scorpion और Immortal Hyperbook लीक (Image via Garena)

LEAK : Free Fire Max में Hyperbook सिस्टम ने जून 2022 में शुरुआत की थी। इस अनोखे बुक में खिलाड़ियों को अनेक पेज देखने को मिलते हैं, गेमर्स टोकंस की मदद से कीमती चीजें प्राप्त कर सकते हैं।

इस गेम के अंदर खिलाड़ियों को तीन अलग-अलग बुक मिल जाएगी। इसके अलावा लीक में दो Hyperbook की सरफेस देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार OB39 अपडेट तक अनेक एडिशन देखने को मिलने वाले हैं।


Free Fire Max में Scorpion और Immortal Hyperbook लीक हुआ

Free Fire Max में आने वाले Hyperbook का पोस्ट डेटा माइनर ने किया है। अनेक सोर्स से जानकारी मिली है कि आने वाले OB39 अपडेट में दो न्यू बुक इंट्रोड्यूस होने वाली है।

Sawgaming_2.0 और knightclown_ ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट पर OB39 Hyperbook के बारे में जानकारी दी है। इसमें Immortal Hyperbook और Scorpion Hyperbook देखने को मिलेंगे।

हालांकि, Pure_Leaks_OFC ने Immortal Hyperbook के आइटम की लिस्ट रिवील की है। यहां पर आइटम मौजूद है:

  • Immortal Stoneplate
  • AC80 – Immortal Ignition
  • Katana – Immortal Ignition
  • Gloo Wall – Immortal Ignition
  • Gloo_Firedragon_01_D (Name not confirmed yet)
  • Grenade – Immortal Ignition

खिलाड़ियों को ऊपर मौजूद आइटम आने वाले बुक में मिलने वाले हैं। गेमर्स इन आइटम को इवेंट जुड़ने के बाद में प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, फ़िलहाल पूरी जानकारी रिवील नहीं की गई है।

ये Hyperbook 2022 में जोड़ा गया था (Image via Garena)
ये Hyperbook 2022 में जोड़ा गया था (Image via Garena)

पिछले Hyperbooks पर नजर डालते हैं, तो गरेना ने दो बुक्स को प्रस्तुत किया था। इसमें Galaxy और Rampage थे। गेमर्स टॉप-अप इवेंट से मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते थे। खिलाड़ियों को 300 और 200 डायमंड्स के टॉप-अप पर दोनों इनाम मुफ्त में मिले थे। गेमर्स इवेंट के नियम अनुसार डायमंड्स का टॉप-अप करके आइटम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

नोट : फ्री फायर को भारत में बैन किया गया है। तब से गेमर्स मैक्स वर्जन पर शिफ्ट हो गए हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications