Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई रोचक यूट्यूबर हैं और SCS Gamer उनमें से एक हैं। वो अपने चैनल पर शॉर्ट्स पोस्ट करते हैं। उनके चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
SCS Gamer की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
SCS Gamer की Free Fire MAX ID 193233957 है और वो 68 लेवल पर हैं। उनका IGN Titan FF है और नीचे उनके करियर स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
SCS Gamer ने स्क्वाड मोड में 4612 मैच खेले हैं और उन्हें 1043 में जीत मिली है। वो 11416 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.21 का है। डुओ मोड में 1230 मैचों में जगह बनाते हुए उन्हें 110 में जीत मिली है। वो 2606 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.33 का है। उन्होंने 2430 सोलो मैचों में जगह बनाई है और 193 जीत प्राप्त कर चुके हैं। वो 5576 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.49 का है।
रैंक स्टैट्स
मौजूदा रैंक सीजन में SCS Gamer ने 227 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लिया और उन्हें 54 में जीत मिली। वो 833 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.82 का है। उन्होंने 156 डुओ मैचों में जगह बनाई और 2 जीते हैं। इसी बीच 262 एलिमिनेशन करने में उन्हें सफलता मिली है और वो 1.76 का है। आपको बता दें कि SCS Gamer ने मौजूदा रैंक सीजन में कोई भी सोलो मैच नहीं खेला है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 10 अक्टूबर 2024 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
SCS Gamer ने 6 साल पहले अपने चैनल पर पहली वीडियो डाली थी। इसके बाद से ही वो लगातार एक्टिव हैं। SCS Gamer ने लॉन्ग फॉर्म वीडियो 4 महीनों से पोस्ट नहीं की है लेकिन शॉर्ट्स लगातार पोस्ट कर रहे हैं। इस समय उनके चैनल पर 1.47 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 1200 से ज्यादा वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।