पिछले कुछ सालों में बैटल रॉयल गेम्स काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुए हैं। उन्होंने मोबाइल में भी अपनी जगह बना ली है। इस दौरान Free Fire गूगल प्लेस्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में कई सारे शानदार फीचर्स मौजूद है।
खिलाडी यहां नए दोस्त बना सकते हैं। साथ ही अन्य खिलाडियों या अपने दोस्तों को रिक्वेस्ट भेजकर उनके साथ भी खेल सकते हैं। कई लोगों ने अभी Free Fire खेलना शुरू किया है और उन्हें इस चीज़ के बारे में पूरी जानकारी नहीं है।
खिलाडियों की Free Fire ID ढूंढने का तरीका
अगर आपको किसी खिलाडी की ID ढूंढनी है तो आपको उनका इन गेम नेम या फिर UID पता होनी चाहिए। इसके बाद इन स्टेप्स का पालन करके आप Free Fire में उनकी ID ढूंढ सकते हैं:
स्टेप 1: Garena Free Fire खोलें और लॉबी में दिए हुए ‘Friends’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद ‘ADD’ के बटन पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Codashop की मदद से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
स्टेप 3: अब खिलाडी यहां अपने दोस्त की UID या फिर इन गेम नेम डालें और ‘OK’ के बटन पर क्लिक करें
स्टेप 4: खिलाडी की ID खुल जाएगी और इसके बाद आप ‘+’ के बटन पर क्लिक करके उन्हें रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
इसके बाद अगर वो आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते हैं तो आपके इन गेम प्लेयर्स की लिस्ट में वो जुड़ जाएंगे। इसके बाद फ्रेंड्स के विकल्प में से आप उन्हें साथ गेम खेलने के लिए इन्विटेशन भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में M416 आसानी से हासिल करने के लिए 5 शानदार जगह