Free Fire Max में सीजन 4 बूयाह पास : कीमत, रिवार्ड्स और अन्य जानकारी

बूयाह पास सीजन 4 (Image via Garena)
बूयाह पास सीजन 4 (Image via Garena)

INFORMATION : Free Fire Max में गरेना के डेवेलपर ने बूयाह पास सीजन 3 समाप्त होने के बाद में सीजन 4 प्रस्तुत कर दिया है और गेमर्स न्यू रिवार्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। इस पास का नाम Wave Watchers है जो 30 अप्रैल तक रनिंग पर रहने वाला है।

Ad

बूयाह पास सीजन 4 में दो ऑउटफिट मौजूद है। इसमें Marina Graze बंडल और Uncharted Cyan बंडल है। ये लेवल 10 और 50 पर मिलेंगे। गेमर्स पास को अपग्रेड करके ऑउटफिट और महंगे रिवार्ड्स जैसे गन स्किन, व्हीकल स्किन और पेट स्किन प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में सीजन 4 बूयाह पास : कीमत, रिवार्ड्स और अन्य जानकारी

Wave Wachers बूयाह पास (Image via Garena)
Wave Wachers बूयाह पास (Image via Garena)

Free Fire Max में हर बूयाह पास को देखने के लिए कम्युनिटी बेताब रहती है। इस वजह से बूयाह पास सीजन 4 काफी उम्मीदों से भरा हुआ है। इसमें दो कीमत वर्जन है। प्रीमियम और प्रीमियम प्लस कीमत 499 और 999 डायमंड्स है।

Ad

न्यू बूयाह पास के रिवार्ड्स नीचे उपलब्ध है:

  • लेवल 1: कैरेक्टर चॉइस क्रेट
  • लेवल 10: Marina Grace बंडल और Fishy Eye पैराशूट (मुफ्त)
  • लेवल 20: Merry Fishy बैनर और Bubble Waters बैनर (मुफ्त)
  • लेवल 30: Fishy लूट बॉक्स
  • लेवल 40: Fish Tank ज़ूमरr
  • लेवल 50: Uncharted Cyan बंडल और Goldfish ग्लासेज (मुफ्त)
  • लेवल 60: Happy Fishy अवतार, BP S4 क्रेट, और Bubble Waters अवतार (मुफ्त)
  • लेवल 70: Grenade – Portable Aquarium
  • लेवल 80: Paper Boat स्काईबोर्ड (मुफ्त)
  • लेवल 90: 2x BP S4 क्रेट
  • लेवल 100: P90 – Modern Aquarium
  • लेवल 130: Piscine बैट
  • लेवल 140: Little Submarine बैकपैक
  • लेवल 150: Pet Skin: Aqua कैक्टस
  • लेवल 151 onwards: BP S4 Deluxe क्रेट

गेमर्स प्रतिदिन के मिशन को पूरा करके आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। हर दिन डेवेलपर मिशन को अपडेट करते रहते हैं।


Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 4 को कैसे खरीदें?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में खिलाड़ियों को Free Fire Max गेम को बूट करना होगा। लॉबी में बूयाह पास वाले बटन पर टच करें।

स्टेप 2: स्क्रीन पर बूयाह पास खुलने के बाद में खिलाड़ियों को अपग्रेड बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 3: स्क्रीन पर दो वर्जन खुल जाएंगे। पसंद के आधार पर विकल्प का चयन करके अपग्रेड करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications