Free Fire MAX में सीजन 9 बूयाह पास लीक: रिवॉर्ड्स, कीमत और अन्य जानकारी सामने आई 

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में OB41 अपडेट सफल रहा है। डेवलपर्स के द्वारा नए अपडेट में कई बदलावों और नए फीचर्स को शामिल किया है। गेम के अंदर बूयाह पास जनवरी 2023 से शामिल हो रहे हैं और अभी तक कुल 8 बूयाह पास जोड़ दिए हैं। हालांकि, बूयाह पास में मौजूद रिवॉर्ड्स की जानकारी एक महीने पहले लीक के जरिए सामने आ जाती है। खैर, इस आर्टिकल में हम बूयाह पास सीजन 9 के रिवॉर्ड्स, कीमत और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।

Ad

Free Fire MAX में सीजन 9 बूयाह पास लीक: रिवॉर्ड्स, कीमत और अन्य जानकारी सामने आई

youtube-cover
Ad

Free Fire MAX में बूयाह पास सीजन 9 (सितंबर 2023) महीने में प्रस्तुत होने वाला है। इस बूयाह पास की जानकारी का खुलासा अनेक यूट्यूबर्स ने उनके चैनल पर वीडियो अपलोड करते हुए किया है। यहां पर मौजूद रिवॉर्ड्स बूयाह पास में देखने को मिलने वाले हैं:

  • लेवल 1 – Suzy कैरेक्टर
  • लेवल 10 – Jelly Tin लूट बॉक्स और Jelly Delight बंडल
  • लेवल 20 – Jelly Assault बैनर
  • लेवल 30 – Jelly Monster लूट बॉक्स
  • लेवल 40 – Monster Truck Jiggle Jelly स्किन
  • लेवल 50 – Slimy Sleeveless जीप और Jelly Ready बंडल
  • लेवल 60 – Jelly Assault अवतार
  • लेवल 70 – Grenade Jelly कैंडी
  • लेवल 80 – Jelly Platform स्किन
  • लेवल 100 – AUG Jelly शॉट और 4x BP S9 टोकन्स
  • लेवल 105, 110, 115, 120, 125 – 4x BP S9 टोकन्स
  • लेवल 130 – Pan Jelly कुकर
  • लेवल 135 – 4x BP S9 टोकन्स
  • लेवल 140 – Melting Jelly बैकपैक और 4x BP S9 टोकन्स
  • लेवल 145 – 4x BP S9 टोकन्स
  • लेवल 150 – Pet Skin: Jelly Rockie और 12x BP S9 टोकन्स

इसके अलावा खिलाड़ियों को बूयाह पास में अनेक रिवॉर्ड्स देखने को मिलेंगे, जिसमें वाउचर्स और वेपन लूट क्रेट भी होंगे।


Free Fire MAX में अगस्त के बूयाह पास की कीमत

बूयाह पास में दो विकल्प है (Image via Garena)
बूयाह पास में दो विकल्प है (Image via Garena)

गेम में अगस्त का बूयाह पास चल रहा है, जिसमें दो विकल्प देखने को मिल जाते हैं, पहला प्रीमियम और दूसरा प्रीमियम प्लस। प्रीमियम की कीमत 499 डायमंड्स हैं और प्रीमियम प्लस की कीमत 999 डायमंड्स हैं। दोनों पास में अलग-अलग प्रकार के रिवॉर्ड्स मिलेंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications