Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में मैदान पर विरोधियों को हेडशॉट लगाना मुश्किल काम माना जाता है लेकिन अभ्यास करने पर प्लेयर्स वन-टैप हेडशॉट में महारत हासिल कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम वन-टैप हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग्स को कैसे लगा सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire MAX में वन-टैप हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे लगा सकते हैं?
इस बैटल रॉयल गेम के अंदर खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरी तरह सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर निर्भर करता है। हालांकि, शुरुआत में नए खिलाड़ियों को मुख्य भागों के बारे में जानकारी नहीं होती है। वो यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स की सेंसिटिविटी सेटिंग्स कॉपी कर लेते हैं और मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ रहते हैं। इस वजह से खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी सेटिंग्स को अहम प्राथमिकता देनी चाहिए।
- जनरल: 97-100 प्रतिशत
- रेड डॉट: 95-100 प्रतिशत
- 2x स्कोप: 77-90 प्रतिशत
- 4x स्कोप: 75-80 प्रतिशत
- स्नाइपर स्कोप: 68-80 प्रतिशत
- फ्री लुक: 80-90 प्रतिशत
ऊपर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लगाने के बाद प्रदर्शन में सुधार देखने को नहीं मिलता है, तो प्लेयर्स प्रतिशत की मात्रा को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
सेंसिटिविटी सेटिंग्स को किस तरह बदल सकते हैं?
इस बैटल रॉयल गेम के अंदर सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदलना आसान काम माना जाता है। अगर खिलाड़ियों को जानकारी नहीं पता है, तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: आपको सेटिंग्स के विकल्प पर जाना होगा।
स्टेप 3: "Basic" वाले बटन के नीचे "Sensitivity" सेटिंग्स में जाना होगा। फिर खिलाड़ी अपनी पसंद से सेंसिटिविटी सेटिंग्स को कम ज्यादा कर सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में वन-टैप हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लेकर लेखक ने अपनी राय साझा की है। इस मामले में सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग हो सकती है।)