Free Fire MAX में Shadow Shooter (पंकज कुमार साहू) को काफी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। असल में वो एक ईस्पोर्ट्स प्लेयर हैं और वो कंटेंट भी बनाते हैं। असल में वो ओडिशा के रहने वाले हैं और उनके चैनल पर 2.35 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID समेत अन्य चीज़ों को लेकर बात करेंगे।
Shadow Shooter की Free Fire MAX ID और स्टैट्स
Shadow Shooter की Free Fire MAX ID 240602775 है और यह रहने उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
पंकज ने 1569 सोलो मैचों में 125 जीत दर्ज की है। साथ ही वो 4353 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.01 का है। Shadow Shooter ने डुओ मोड में 2082 मैच खेले हैं और उन्हें 190 में जीत मिली है। वो 5332 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.82 का है। उन्होंने 11657 स्क्वाड मैचों में 1910 जीते हैं। वो अभी तक 29981 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.08 का है।
रैंक स्टैट्स
इस यूट्यूबर ने 11 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है लेकिन उन्हें किसी में जीत नहीं मिली है। वो 13 किल्स कर चुके हैं और उनक K/D रेश्यो 1.18 का है। डुओ मोड में उन्होंने 6 मैच खेले हैं और उन्हें 8 किल्स मिले हैं। उनका K/D रेश्यो 1.33 का है। Shadow Shooter ने 41 स्क्वाड मैचों में से 11 में जीत हासिल की है। साथ ही वो 165 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.50 का है।
नोटेव: Shadow Shooter के Free Fire MAX स्टैट्स में समय के साथ परिवर्तन आ सकता है।
यूट्यूब चैनल
Shadow Shooter चैनल की शुरुआत 2019 में हुई थी। वो 550 वीडियोस डाल चुके हैं और उनके चैनल पर 2.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। साथ ही Shadow Shooter Vlogs चैनल पर 1 लाख 17 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।