Shiv Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX के कई अच्छे-अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स हैं और Shiv Gaming उनमें से एक हैं। उनके चैनल पर 5 लाख 98 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। उनके तीन अन्य चैनल्स भी हैं। खैर, इस आर्टिकल हम Shiv Gaming की Free Fire MAX ID और स्टैट्स पर एक नजर डालने वाले हैं।


Shiv Gaming की Free Fire MAX ID और स्टैट्स

Shiv Gaming की Free Fire MAX ID 380639623 है और उनका IGN “SHIV GAMING” है। यह रहे उनके स्टैट्स:

करियर स्टैट्स

Shiv Gaming के करियर स्टैट्स (Image via Garena)
Shiv Gaming के करियर स्टैट्स (Image via Garena)

Shiv Gaming ने 2642 सोलो मैचों में से 211 में जीत दर्ज की है। वो 4821 किल्स कर चुके हैं और K/D रेश्यो 1.98 का है। डुओ मोड में 1221 मैचों में हिस्सा लेने के बाद उन्हें 141 में जीत मिली हिअ। वो 1985 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.84 का है। उन्होंने स्क्वाड मोड में 5789 मैच खेले हैं और उन्हें 1121 में जीत मिली है। वो 11468 किल्स करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 2.46 का है।

रैंक स्टैट्स

उनके स्टैट्स उतने खास नहीं हैं (Image via Garena)
उनके स्टैट्स उतने खास नहीं हैं (Image via Garena)

Shiv Gaming ने इस सीजन में 10 सोलो मैच खेले हैं लेकिन उन्हें एक में भी जीत नहीं मिली है। वो 18 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.80 का है। उन्होंने कोई डुओ मैच नहीं खेला है। इसके अलावा स्क्वाड मैचों में 6 मैच खेले हैं और उन्हें एक में भी जीत नहीं मिली है। उनका K/D रेश्यो 1.33 का है।

नोट: Shiv Gaming के Free Fire MAX 4 सितंबर 2022 तक के हैं और इसमें आगे बदलाव संभव है।


यूट्यूब चैनल

youtube-cover

Shiv Gaming ने अपने चैनल की शुरुआत कुछ सालों पहले की थी। वो 1000 से ज्यादा वीडियो डाल चुके हैं। वो लगातार इसी तरह से सफलता हासिल करते जा रहे हैं और वीडियो डालते जा रहे हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now