क्या Free Fire MAX में GFX टूल्स का उपयोग प्लेयर्स को करना चाहिए?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में कई प्लेयर्स कम FPS और फ्रेम ड्रॉप्स के कारण संघर्ष करते हैं। हमेशा ही प्लेयर्स को इससे दिक्कत होती है और गेमप्ले पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। कई लोग दिक्कत को सही करने की कोशिश में लगे हुए रहते हैं। कई लोग इसी कारण थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। कुछ GFX टूल्स का उपयोग करके गेम को स्मूथ करने का प्रयास करते हैं।

आपको इस तरह की किसी भी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। असल में यह Free Fire MAX की Anti-Hack Policy के खिलाफ है। इसका उपयोग करने से अकाउंट बैन हो सकता है।


क्या Free Fire MAX में GFX टूल्स का उपयोग प्लेयर्स को करना चाहिए?

Free Fire MAX में GFX टूल असल में एक थर्ड पार्टी ऐप है और यह गेम को स्मूथ करने का दावा करता है। इंटरनेट पर कई सारे वीडियो में बताया जाता है कि इससे गेम अच्छा चलता है और दिक्कत नहीं आती है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि इस तरह के ऐप्स असल में Free Fire MAX की फाइल्स में चेंज करते हैं।

थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करने से अकाउंट बैन हो सकता है The use of third-party applications may lead to a permanent ban (Image via Garena)
थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करने से अकाउंट बैन हो सकता है The use of third-party applications may lead to a permanent ban (Image via Garena)

Garena की थर्ड पार्टी ऐप्स के खिलाफ काफी खतरनाक पॉलिसी है। आप किसी भी तरह के हैक्स, चीट्स, स्क्रिप्ट्स और मोड्स समेत टूल्स का इस्तेमाल करके विरोधी के खिलाफ अनाधिकारिक फायदा नहीं उठा सकते हैं। इसी कारण GFX का इस्तेमाल करना खतरे से भरा है और आपको अकाउंट बैन हो सकता है।

अकाउंट हमेशा के लिए बैन हुआ, तो फिर हटेगा नहीं (Image via Garena)
अकाउंट हमेशा के लिए बैन हुआ, तो फिर हटेगा नहीं (Image via Garena)

कई प्लेयर्स के अकाउंट हर महीने बैन होते हैं। Free Fire के डेवलपर्स के अनुसार किसी भी थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करना गलत है और इससे अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports