Free Fire Max में दुनिया में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाले फीचर्स प्रदान करता है। यह गेमिंग कम्युनिटी में काफी कम समय के अंदर पॉपुलर होने वाला बैटल रॉयल गेम है। वर्तमान में गेम के अंदर OB34 अपडेट के फीचर्स चल रहे हैं। पर डेवेलपर की घोषणा के अनुसार 20 जुलाई 2022 को गेम के अंदर OB35 अपडेट के फीचर्स लाइव होने वाले हैं। सभी प्लेयर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, गेम के अंदर लेवल का काफी महत्व है। प्रत्येक प्लेयर्स अपनी लेवल बढ़ाने के तरीके खोजते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire Max में लेवल को तेजी से बढ़ाने के लिए आसान टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले हैं।
Garena Free Fire Max में लेवल को तेजी से बढ़ाने के लिए आसान टिप्स और ट्रिक्स
#1 - बैटल रॉयल मैच खेले
Free Fire Max में खिलाड़ियों को लेवल बढ़ाने के लिए EXP को किसी भी तरीके से कलेक्शन करना पड़ेगा। प्लेयर्स बैटल रॉयल मोड में स्कोर, दुरी और ट्रैवल करके EXP को बड़ा सकते हैं। इन तरीकों से खिलाड़ियों की लेवल काफी तेजी से बढ़ सकती है। इसके आलावा सर्वाइव करके बूयाह प्राप्त करें।
#2 - ताकतवर कैरेक्टर्स जो सर्वाइव करने में फायदेमंद
फ्री फायर मैक्स में कैरेक्टर्स का शुरुआत से ही महत्व रहा है। प्रत्येक प्लेयर्स ताकतवर पात्र का इस्तेमाल करके गेम खेलना पसंद करता है। क्योंकि, हर पात्र की एबिलिटी अलग-अलग होती है। अगर शक्तिशाली पात्र का उपयोग करते हैं तो EXP बढ़ने के काफी चांस होते हैं। इन पात्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे K, Dimitri, Alok, Leon, Luqueta, Jota आदि।
#3 - EXP बूस्टर कार्ड का यूज
Free Fire Max में EXP कार्ड काफी मददगार होते हैं। अगर गेमर्स मैच खेलते हैं तो अच्छे किल्स के साथ बूयाह मिलता है तो EXP कार्ड कलेक्ट होते हैं। इन कार्ड का इस्तेमाल करके लेवल को तेजी बड़ा सकते हैं।
नोट : इस आर्टिकल में दी गई डिटेल्स लेखक के अनुसार है।