Free Fire MAX में निकनेम बनाने का आसान तरीका: जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में प्रोफाइल के अंदर खिलाड़ियों को कई विकल्प देखने को मिलते हैं, जिसमें खुद की पहचान के लिए प्लेयर्स को बढ़िया नाम रखना पड़ता है। सभी खिलाड़ियों के द्वारा प्रोफाइल में स्टाइलिश और फैंसी निकनेम का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस तरह के नाम को बनाना आसान नहीं होता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम निकनेम बनाने का आसान तरीका बताने वाले हैं।


Free Fire MAX में निकनेम बनाने का आसान तरीका: जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी

Fancytextguru (Image via Google)
Fancytextguru (Image via Google)

Free Fire MAX की प्रोफाइल के लिए स्टाइलिश और बेहतरीन नाम को बनाने के लिए इंटरनेट पर खिलाड़ियों को कई वेबसाइट्स के विकल्प मिल जाते हैं, जो फोंट्स और सिम्बॉल्स के मिश्रण का उपयोग करके शानदार निकनेम प्रदान करने का दावा करती है। हालांकि, Fancytextguru.com सबसे लोकप्रिय वेबसाइट मानी जाती है, जिसका उपयोग करके प्रोफाइल के लिए बेहतरीन नाम बना सकते हैं।

अगर खिलाड़ियों को वेबसाइट का इस्तेमाल करते नहीं आता है, तोपरेशान होनी की कोई आवश्यकता नहीं है। यहां पर दी गई आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Fancytextguru.com की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा। साथ ही सीधे जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: स्क्रीन पर वेबसाइट का पहला पेज खुल जाएगा। टेक्स्ट बॉक्स में नाम को टाइप करना होगा।

स्टेप 3: सर्च करने के बाद स्क्रीन पर फोंट्स और सिम्बॉल्स के मिश्रण से बने शानदार निकनेम मिल जाएंगे। अपनी पसंद से नाम को कॉपी करके सीधे प्रोफाइल में जाकर नाम को बदल सकते हैं


बोनस के आधार पर इन निकनेम का उपयोग कर सकते हैं

  • ☠︎खूनी दरिंदा☠
  • ༄ᶦᶰᵈ᭄Aིkαຮh࿐
  • ༺KiLLeR༻
  • CREW❄️Ŧﺂℜۼ•❄️
  • ᴺᴸsᴇᴠᴇɴ°ᴵᴰ
  • ꧁❀Ꮇ🅐Ꮋ🅐Ꮶ🅐Ꮮ❀࿐
  • ꧁༒ⓁⓊ☬ⒾⓈ༒꧂
  • ༒•B□Y•ℓєgєи∂༒
  • 乂°☆ƊΞvιⓁ☆°࿐
  • ★ᴋɪʟʟᴇʀ々दलाल ☯.
  • Ꮮᴀғᴀɴɢᴀsᴀʟᴀ★
  • ᴏᴘ ɢᴀᴍᴇʀ ʏᴛ
  • ιмραятιαℓヅ
  • 亗Bꜱ Lᴇɢᴇɴᴅ !!
  • ░M░O░H░A░N░B░O░S░S░
  • ✿Ɱའ.ʀᴀʜᴜʟ★࿐
  • ☬乂J꙰O꙰K꙰E꙰R꙰乂☬
  • ˙·٠•●༒☬Pꜱʏᴄʜᴏ Kɪʟʟᴇʀ☬༒●•٠·˙
  • ❖Sʜᴏᴋᴀᴛ᭄ᴮᴼˢˢ
  • तेरी मौत
  • ░K░U░N░A░L░
  • Rᴅx𒆜ᴅʏɴᴀмo࿐
  • ✰ɢσdᬊ᭄Кιℓℓєя᭄
  • ╰ˣ⁴ˢ╮SKYL✿RD
  • ᵀᵉᵃᵐ★ᎳᎪᏒᏒᎥᎾᏒ★
  • ꧁༒𝓓𝓪𝓷𝓲𝓼𝓱༒꧂
  • ★VꕯP_GoDʙᴏʏツ
  • ❦Sorry To Kill❦
  • Vɪᴘᴇʀ巛Vᴇɪɴꜱ
  • ᭄ROMEO➳
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications