Free Fire Max में एलीट पास सीजन 50 के लिए कम कीमत में डायमंड्स को पाने का आसान तरीका 

कम कीमत डायमंड्स (Image Credit : Garena)
कम कीमत डायमंड्स (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max में एलीट पास गेम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। गेमर्स फ्री फायर मैक्स गेम के अंदर से एलीट पास को खरीद सकते हैं और अनोखे इनाम को प्रपात कर सकते हैं। हालांकि, इसे खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। गेम के अंदर एलीट पास में अनेक कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव इनाम होते हैं।

Ad

हालांकि, डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए इंटरनेट पर खिलाड़ियों के लिए अनेक वेबसाइट के विकल्प है। परन्तु, गेमर्स उसी तरीके का चयन करते हैं जो उन्हें कम कीमत में डायमंड्स प्रदान करता हो। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में एलीट पास सीजन 50 के लिए कम कीमत में डायमंड्स को पाने का आसान तरीका बताने वाले हैं।


Free Fire Max में एलीट पास सीजन 50 के लिए कम कीमत में डायमंड्स को पाने का आसान तरीका

Garena Free Fire Max में गेमर्स को डेवेल्पर्स गेम के अंदर दो अच्छे और फायदेमंद तरीके प्रदान करते हैं। इन तरीकों का इस्तेमाल करके डायमंड्स का टॉप-अप सस्ते में कर सकते हैं। गेम के अंदर खिलाड़ियों को मेंबरशीप का विकल्प प्रदान किया गया है। इसे साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप कहते हैं:

साप्ताहिक मेंबरशीप

साप्ताहिक मेंबरशीप (Image Credit : Garena)
साप्ताहिक मेंबरशीप (Image Credit : Garena)

साप्ताहिक मेंबरशीप खिलाड़ियों को गेम के अंदर सिर्फ सात दिनों के लिए मिलती है। इस मेंबरशीप को गेमर्स 159 भारतीय रूपये में खरीद सकते हैं। इसमें खिलाड़ियों को कुल 875 डायमंड्स मिलते है:

Ad

डायमंड्स आइटम: 450 डायमंड्स (100 तुरंत और 350 प्रतिदिन चैक करें)

अन्य आइटम: 425 डायमंड्स, इसमें मौजूद 8xयूनिवर्सल EP बैज, दूसरा चांस, डिस्काउंट स्टोर, और साप्ताहिक मेंबरशीप आइकन।


मासिक मेंबरशीप

Monthly membership also provides a free gun skin (Image via Garena)
मासिक मेंबरशीप (Image Credit : Garena )

मासिक मेंबरशीप खिलाड़ियों को गेम के अंदर 799 भारतीय रूपये में मिलता है। ये खिलाड़ियों को गेम के अंदर कुल 30 दिनों के लिए प्राप्त होता है। इस मेंबरशीप में मौजूद इनाम:

Ad

डायमंड्स आइटम: 2600 डायमंड्स (500 तुरंत और 2100 प्रतिदिन चैक करें)

अन्य आइटम: 3550 डायमंड्स, इसमें मौजूद 60x यूनिवर्सल EP बैज, दूसरा चांस, डिस्काउंट स्टोर, वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स, और मासिक मेंबरशीप आइकन.

गेमर्स को नीचे मौजदू गन स्किन्स मिल सकते हैं:

  • Futuristic SCAR
  • MP40 – Sneaky Clown
  • M1014 Winterlands
  • Thompson Time Travelers
  • FAMAS Swagger Ownage
  • M4A1 Pink Laminate

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications