Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के ढेरों कंटेंट क्रिएटर्स हैं और SK Sabir Boss सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर में से एक हैं। इस आर्टिकल में हम उनके स्टैट्स, ID और अन्य चीज़ों के बारे में जानेंगे।
SK Sabir Boss की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और छोटी-बड़ी हर जानकारी
SK Sabir Boss की गेमिंग आईडी 55479535 है। वो अभी 91 लेवल पर हैं और वो SSG Kingdom नाम की गिल्ड के लीडर हैं। नीचे सभी स्टैट्स दिए गए हैं:
करियर स्टैट्स
SK Sabir Boss ने Free Fire MAX में अभी तक स्क्वाड मोड में 44283 मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 14201 में जीत मिली है। वो यहां 167559 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.57 का है। डुओ मोड की बात करें, तो फिर यहां Sabir ने 3787 मैचों में हिस्सा लेते हुए 728 में जीत दर्ज की है। वो 10636 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.48 का है। सोलो मोड में SK Sabir Boss ने 2149 मैचों में हिस्सा लेते हुए 193 जीत हासिल की है। वो 4713 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.41 का है।
रैंक स्टैट्स
रैंक सीजन में SK Sabir Boss ने स्क्वाड मोड के अंदर 2930 मैचों में हिस्सा लेते हुए 1290 जीत दर्ज की है। वो 19576 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 11.94 का है। डुओ मोड में यहां उन्होंने सिर्फ 15 मुकाबलों में जगह बनाई और उन्हें 3 में जीत मिली है। इसी बीच वो 45 किल्स करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 3.75 का है। सोलो मोड में उन्होंने 7 मैचों में हिस्सा लेते हुए 2 जीत और 19 किल्स दर्ज किए हैं। उनका K/D रेश्यो 3.80 का है।
यूट्यूब चैनल
SK Sabir Boss के यूट्यूब चैनल पर 5.59 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनके चैनल पर 940 वीडियो डाली गई हैं। वो चैनल पर शार्ट वीडियो भी डालते रहते हैं।