SK Sabir Boss भारतीय प्रसिद्व Free Fire Max कंटेंट क्रिएटर है। इस यूट्यूबर ने गेमिंग में काफी समय पहले शुरुआत की थी। वर्तमान में इस यूट्यूबर के आधिकरिक चैनल पर 4.92 मिलियन अंदर सब्सक्राइबर्स मौजूद है और उन्होंने 353 वीडियोस मौजूद है। इस यूट्यूबर का रियल नाम Sheikh Sabir है। इस यूट्यूबर को मिलियन में दर्शक देखना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम SK Sabir Boss की Free Fire Max ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, ,रियल और यूट्यूब चैनल बताने वाले हैं।
नोट : Free Fire Max भारतीय सरकार के द्वारा गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। इसलिए, फ्री फायर मैक्स को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है।
SK Sabir Boss की Free Fire Max ID, स्टैट्स
SK Sabir Boss की Free Fire Max ID 55479535 है।
करियर स्टैट्स
SK Sabir Boss ने गरेना फ्री फायर मैक्स में 35964 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 11478 में जीत मिली हैं। इस दौरान उन्होंने 126875 किल्स किये हैं और उनका K/D 5.18 रेश्यो का है। इसके साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 3314 मैच खेले हैं और उन्हें 649 में जीत मिली हैं। इसके साथ ही 9102 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D 3.45 का है। उन्होंने सोलो मोड में 1850 मैचों में से 159 जीत दर्ज की हुई है। इसके साथ ही उनका K/D 2.32 रेश्यो का है जबकि वो 3925 किल्स कर चुके हैं।
रैंक स्टैट्स
SK Sabir Boss ने फ्री फायर मैक्स में क्लैश स्क्वाड रैंक मोड में 240 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्होंने 87 में जीत हासिल की है। इस दौरान उन्होंने कुल 804 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.25 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 3 मैच खेलकर 2 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 0.67 का है। उन्होंने सोलो मोड में 4 मैच खेलकर 1 में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही उनका K/D रेश्यो 5.33 का है और उन्होंने 16 किल्स किये हैं।
नोट : SK Sabir Boss के स्टैट्स की जानकारी प्रोफाइल को देखकर दी गई है जो भविष्य में कभी भी बदल सकती है।
कुल कमाई
SK Sabir Gaming यूट्यूब से महीने का $195 से $3.1K साथ ही एक वर्ष का लगभग $2.3K से $37.4K कमाते हैं।
यूट्यूब चैनल
SK Sabir Boss ने काफी समय पहले गेमिंग करियर की शुरुआत की थी। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 4.92 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है और उन्होंने 353 वीडियोस अपलोड किये हैं। इस खिलाड़ी को मिलियन दर्शक देखना पसंद करते हैं। इसके आलावा ये उनके आधिकारिक चैनल पर बेहतरीन कंटेंट प्रदान करते हैं। इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।