SK Sabir Boss के स्टैट्स, Free Fire MAX ID, यूट्यूब चैनल और अन्य जानकारी

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के ढेरों कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद हैं और SK Sabir Boss उनमें से एक हैं। वो काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और उन्हें बहुत पसंद किया जाता है। इस आर्टिकल में हम उनकी आईडी और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।


SK Sabir Boss के स्टैट्स, Free Fire MAX ID, यूट्यूब चैनल और अन्य जानकारी

SK Sabir Boss की ID 55479535 है। यह रहे उनके स्टैट्स:

करियर स्टैट्स

करियर स्टैट्स
करियर स्टैट्स

SK Sabir Boss ने गेम में अभी तक अपने सफर में 2050 गेम्स खेले हैं और इसमें से 186 में उन्हें जीत मिली है। उन्होंने यहां कुल 4586 किल्स किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.46 का है। डुओ मोड में उन्होंने 3666 मुकाबलों में हिस्सा लिया है और इसमें से उन्हें 709 में जीत मिली है। वो इसी बीच 10368 किल्स करने में सफल रहे हैं और उनका इसी बीच K/D रेश्यो 3.51 का रहा है। स्क्वाड मोड में Sabir Boss ने 40370 मैचों में हिस्सा लेते हुए 12761 में जीत दर्ज की है। इसी बीच उन्होंने 144827 किल्स किए हैं और उनका K/D रेश्यो 5.25 का रहा है।

रैंक मोड

रैंक स्टैट्स
रैंक स्टैट्स

मौजूदा सीजन में SK Sabir Boss ने 42 सोलो मैचों में से 13 में जीत दर्ज की है। इसी बीच वो 260 किल्स करने में सफल हुए हैं। उन्होंने 132 डुओ मुकाबलों में हिस्सा लेते हुए 26 में जीत हासिल की है। इस दौरान वो 466 किल्स कर चुके हैं। स्क्वाड मैचों में उन्होंने 559 में से 162 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वो 2258 एलिमिनेशन कर चुके हैं।

यूट्यूब चैनल

youtube-cover

SK Sabir Boss के चैनल पर 5.33 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वो अभी तक 776 वीडियो डाल चुके हैं और उनके चैनल की शुरुआत 13 अप्रैल 2017 को हुई थी। वो लाइव स्ट्रीम करने के साथ ही शॉर्ट और लॉन्ग फॉर्मेट की वीडियो डालते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now