SK Sabir Boss और Munna Bhai Gaming दोनों ही काफी प्रसिद्ध Free Fire कंटेंट क्रिएटर्स है। SK Sabir Boss हिंदी में वीडियोस डालते हैं जबकि Munna Bhai Gaming तेलुगु में वीडियोस डालते हैं। इस आर्टिकल में हम उनके Free Fire करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।
SK Sabir Boss की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
उनकी Free Fire ID 55479535 है।
करियर स्टैट्स
SK Sabir Boss ने 30072 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्होंने 9531 में जीत दर्ज की हैं। साथ ही वो 104727 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.10 का हैं। उन्होंने डुओ मोड में 3058 मैच खेले हैं और उन्हें 625 में जीत मिली हैं। इस दौरान वो 8349 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.43 का हैं। SK Sabir Boss ने 1646 सोलो मैचों में से 142 में जीत दर्ज की हैं। उन्होंने 3349 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.23 का हैं।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs TheDonato: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स और K/D रेश्यो है?
Munna Bhai Gaming की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
उनकी Free Fire ID 402752655 है।
करियर स्टैट्स
Munna Bhai Gaming ने स्क्वाड मोड में 10115 मैच खेले हैं और उन्हें 2973 में जीत मिली हैं। इसके साथ ही वो 37006 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.18 का है। उन्होंने 2549 डुओ मैचों में से 618 में जीत दर्ज की हैं। इसके साथ ही वो 9304 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.82 का हैं। इसके अलावा Munna Bhai Gaming ने 3769 सोलो मैचों में से 984 में जीत हासिल की हैं। वो अबतक 16903 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 6.07 का हैं।
(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है। साथ ही यहां रैंक स्टैट्स नहीं डाले गए हैं क्योंकि एक समय सीमा के बाद रैंक स्टैट्स का कोई महत्व नहीं होता।)
तुलना
दोनों खिलाड़ियों के स्टैट्स शानदार हैं। इसके बावजूद SK Sabir Boss का प्रदर्शन स्क्वाड मोड में शानदार है। इसके बावजूद Munna Bhai Gaming ने सोलो और डुओ मोड में जबरदस्त काम किया है।
ये भी पढ़ें:- Gyan Sujan vs ANKUSH FREEFIRE: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स और K/D रेश्यो है?